scorecardresearch
 

तेजस्वी ने लालू को बताया सबसे बड़े जनाधार वाला नेता तो तिलमिला उठी जदयू

तेजस्वी ने कहा कि देश के सबसे बड़े जनाधार वाले क्षेत्रीय दल के नेता लालू प्रसाद की सुरक्षा को लेकर अपने बयान से पलटी मारना नीतीश के दोहरे चरित्र को दर्शाता है. इस मुद्दे पर ट्वीट करते हुए तेजस्वी ने कहा कि अगर पलटी मारने का कोई पैमाना होता तो नीतीश के दोहरेपन के सामने टूट कर चूर-चूर हो जाता.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisement

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाम पर 3 बंगले आवंटित किए जाने और जेड प्लस सुरक्षा दिए जाने को लेकर हमला किया है. तेजस्वी ने कहा कि कुछ दिनों पहले तक नीतीश आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद कि जेड प्लस सुरक्षा पर तंज कसा करते थे और कहा करते थे कि जेड प्लस सुरक्षा लालू के रौब गांठने का जरिया है. वहीं अब अपने लिए जेड प्लस सुरक्षा को जरूरत बता रहे हैं.

तेजस्वी ने कहा कि देश के सबसे बड़े जनाधार वाले क्षेत्रीय दल के नेता लालू प्रसाद की सुरक्षा को लेकर अपने बयान से पलटी मारना नीतीश के दोहरे चरित्र को दर्शाता है. इस मुद्दे पर ट्वीट करते हुए तेजस्वी ने कहा कि अगर पलटी मारने का कोई पैमाना होता तो नीतीश के दोहरेपन के सामने टूट कर चूर-चूर हो जाता.

Advertisement

नीतीश के नाम पर पटना में दो बंगला और दिल्ली में एक बंगला आवंटित होने को लेकर तेजस्वी ने कहा कि उनके माता -पिता लालू प्रसाद और राबड़ी देवी दोनों मुख्यमंत्री थे और पूर्व मुख्यमंत्री होने के नाते वह चाहते तो उन्हें दो बंगला आवंटित हो सकता था, मगर दोनों एक ही बंगले में रहते हैं. तेजस्वी ने कहा कि इसके उलट नीतीश कुमार अकेले हैं, इसके बावजूद भी पटना में उनके पास दो बंगला आवंटित है और अब दिल्ली में भी एक बंगला आवंटित कर दिया गया है. तेजस्वी ने नीतीश से सवाल पूछा कि आखिर लालू-राबड़ी और नीतीश में लालची कौन हुआ  ?

तेजस्वी द्वारा लालू को सबसे बड़ा जनाधार वाला क्षेत्रीय नेता बताने को लेकर जदयू ने पलटवार किया और कहा कि तेजस्वी को बताना चाहिए कि 2010 के विधानसभा चुनाव में लालू का जनाधार कहां चला गया था जब आरजेडी बुरी तरीके से परास्त हो गई थी ? जदयू प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि तेजस्वी और उनके बड़े भाई तेज प्रताप यादव के इस बात को भली भांति समझते होंगे कि अगर नीतीश कुमार का चेहरा 2015 विधानसभा चुनाव में नहीं होता तो दोनों भाई विधानसभा का मुंह भी नहीं देख पाते.

नीतीश को आवंटित तीन बंगलों पर सवाल उठाने को लेकर संजय सिंह ने तेजस्वी से सवाल पूछा कि पहले उन्हें बताना चाहिए कि 6 महीने पहले सत्ता से बाहर होने के बावजूद भी उन्होंने अपना उप मुख्यमंत्री के तौर पर आवंटित बंगला खाली क्यों नहीं किया है ? संजय सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार देश के बड़े राष्ट्रीय नेता है और वह इस लायक हैं कि उन्हें हर जगह प्रोटोकॉल के मुताबिक सुविधा मिले.

Advertisement
Advertisement