scorecardresearch
 

गर्भवती रेप पीड़िता को पंचायत ने सुनाया गर्भपात का फैसला

बिहार में एक पंचायत ने रेप पीड़ित सात महीने की नाबालिग गर्भवती लड़की से 50 हजार रुपये लेकर गर्भपात कराने का फैसला सुनाया है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

बिहार में एक पंचायत ने रेप पीड़ित सात महीने की नाबालिग गर्भवती लड़की से 50 हजार रुपये लेकर गर्भपात कराने का फैसला सुनाया है.

Advertisement

किशनगंज की पुलिस अधिकारी श्वेता गुप्ता ने गुरुवार को बताया, 'एक लड़की अपनी मां के साथ आई और बताया कि सात महीने पहले चार भाइयों ने उसके साथ रेप किया और अब व‍ह सात महीने की गर्भवती है. जब वह ग्राम पंचायत के पास न्याय के लिए पहुंचे तो पंचायत ने आरोपियों को सजा सुनाने की बजाए लड़की को 50 हजार रुपये लेकर गर्भपात कराने का आदेश दिया, लेकिन लड़की ने इस फैसले को मानने से इनकार कर दिया.

यह फैसला किशनगंज के पकोला पलशमानी की पंचायत ने सुनाया है. 16 साल की पीड़िता के पिता राजस्थान में नौकरी करते हैं. इसकी मां खेतों में मजदूरी करती है. पुलिस अधिकारी के मुताबिक एफआईआर दर्ज कर ली गई है और कार्रवाई शुरू हो गई है. उन्होंने कहा कि पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है और पंचायत के सदस्यों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा.

Advertisement

पुलिस अधिकारी श्वेता गुप्ता ने बताया कि लड़की को पंचायत ने धमकाया भी था, जिससे वह शिकायत करने से भी डर रही थी. उन्होंने यह भी बताया कि उनकी यहां तैनाती के बाद से कई लड़कियों ने इसी तरह रेप और गर्भवती होने की शिकायत दर्ज करवाई है. श्वेता ने कहा, 'मुझे सुनकर हैरानी हुई कि कई बार रेप की बात लड़कियां घरवालों को भी नहीं बताती है. अगर कोई लड़की रेप के बाद गर्भवती हो जाती है तो मामला सामने आता है.

Advertisement
Advertisement