बिहार में एक पंचायत ने रेप पीड़ित सात महीने की नाबालिग गर्भवती लड़की से 50 हजार रुपये लेकर गर्भपात कराने का फैसला सुनाया है.
किशनगंज की पुलिस अधिकारी श्वेता गुप्ता ने गुरुवार को बताया, 'एक लड़की अपनी मां के साथ आई और बताया कि सात महीने पहले चार भाइयों ने उसके साथ रेप किया और अब वह सात महीने की गर्भवती है. जब वह ग्राम पंचायत के पास न्याय के लिए पहुंचे तो पंचायत ने आरोपियों को सजा सुनाने की बजाए लड़की को 50 हजार रुपये लेकर गर्भपात कराने का आदेश दिया, लेकिन लड़की ने इस फैसले को मानने से इनकार कर दिया.
यह फैसला किशनगंज के पकोला पलशमानी की पंचायत ने सुनाया है. 16 साल की पीड़िता के पिता राजस्थान में नौकरी करते हैं. इसकी मां खेतों में मजदूरी करती है. पुलिस अधिकारी के मुताबिक एफआईआर दर्ज कर ली गई है और कार्रवाई शुरू हो गई है. उन्होंने कहा कि पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है और पंचायत के सदस्यों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा.
पुलिस अधिकारी श्वेता गुप्ता ने बताया कि लड़की को पंचायत ने धमकाया भी था, जिससे वह शिकायत करने से भी डर रही थी. उन्होंने यह भी बताया कि उनकी यहां तैनाती के बाद से कई लड़कियों ने इसी तरह रेप और गर्भवती होने की शिकायत दर्ज करवाई है. श्वेता ने कहा, 'मुझे सुनकर हैरानी हुई कि कई बार रेप की बात लड़कियां घरवालों को भी नहीं बताती है. अगर कोई लड़की रेप के बाद गर्भवती हो जाती है तो मामला सामने आता है.