राजधानी पटना के गांधी मैदान में प्रस्तावित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की सबसे ऊंची 40 फुट की प्रतिमा की सौगात राज्य को अगले वर्ष 30 जनवरी मिल जाएगी.
गांधी स्मृति संग्रहालय के सचिव रजी अहमद ने बताया कि दिल्ली में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 40 फुट ऊंची प्रतिमा तैयार हो गयी है. प्रतिमा तीन अलग-अलग हिस्सों में तैयार हुई है. यह अगले वर्ष 30 जनवरी तक स्थापित हो जाएगी. उन्होंने कहा कि खड़ी और मुस्कुराती मुद्रा में गांधी जी की यह प्रतिमा विश्व में सबसे ऊंची है. प्रतिमा की ऊंचाई 40 फुट और आधार की ऊंचाई 26 फुट है. आधार तैयार करने के बाद अगला कार्य प्रतिमा की स्थापना होगी.
गांधीवादी बुद्धिजीवी ने बताया कि करीब 40 करोड़ रुपये की लागत की गांधी जी 26 टन की इस प्रतिमा में दो बच्चों के कंधों पर हाथ रखे हुए हैं. संसद भवन परिसर में गांधी जी की प्रतिमा का निर्माण करने वाले मूर्तिकार रामसुतार ने 40 फुट ऊंची प्रतिमा का निर्माण किया है.