scorecardresearch
 

तमिलनाडु में बिहार के मजदूरों की हत्या से गरमाई सियासत, CM नीतीश जांच के लिए भेजेंगे विशेष टीम

बिहार सरकार अपनी विशेष अधिकारियों की टीम तमिलनाडु भेजेगी. ये टीम तमिलनाडु में बिहारियों पर हुए हमले की हकीकत जानने जाएगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के मुख्य सचिव और डीजीपी को इसे लेकर निर्देश दिया है. बीजेपी नेताओं ने इस मामले पर सीएम नीतीश से मुलाकात की थी.

Advertisement
X
नीतीश कुमार फाइल फोटो
नीतीश कुमार फाइल फोटो

तमिलनाडु में बिहार के मजदूरों की हत्या के मामले पर बिहार सरकार अपनी विशेष अधिकारियों की टीम तमिलनाडु भेजेगी. ये टीम तमिलनाडु में बिहारियों पर हुए हमले की हकीकत जानने जाएगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के मुख्य सचिव और डीजीपी को इसे लेकर निर्देश दिया है. बीजेपी नेताओं ने इस मामले पर सीएम नीतीश से मुलाकात की थी. बीजेपी नेताओं की मांग के बाद नीतीश कुमार एक्शन में आए और उन्होंने अधिकारियों की टीम भेजने का फैसला किया है. नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने इस पूरे मामले की जानकारी दी.

Advertisement

तमिलनाडु में बिहारियों की पिटाई मामले पर बिहार हेड क्वार्टर के एडीजी लॉ एंड आर्डर जेएस गंगवार के मुताबिक, तमिलनाडु मामले में जो-जो नाम और नंबर सामने आया था सभी पर बात कर के जानकारी ली गई है. सभी लोग सुरक्षित हैं. बिहार पुलिस लगातार तमिलनाडु पुलिस के संपर्क में है. उन्होंने कहा कि जो वीडियो आए थे उसमें एक तमिलनाडु के त्रिपुर का है और दूसरा वीडियो कोयंबटूर का है. जो त्रिपुर में घटना हुई थी वह बिहार झारखंड के श्रमिकों के बीच आपसी झड़प का है और कोयंबटूर की घटना वहां के स्थानीय निवासियों के बीच के विवाद का है.

नीतीश कुमार भी जता चुके हैं चिंता
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तमिलनाडु में बिहार के दो मजदूरों की हत्या पर चिंता जताई है. नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया "मुझे अखबारों से पता चला है कि तमिलनाडु में काम कर रहे बिहार के लोगों पर हमले हो रहे हैं. मैंने मुख्य सचिव और डीजीपी को तमिलनाडु सरकार के अधिकारियों से बात कर वहां रह रहे बिहार के मजदूरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है".

Advertisement

बीजेपी ने गुरुवार को बिहार विधानसभा में इस मुद्दे को उठाया था. लेकिन हंगामे के वक्त मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनके डिप्टी तेजस्वी यादव सदन में मौजूद नहीं थे. बीजेपी इस मुद्दे पर सदन में बहस की मांग कर रही थी. 

गौरतलब है, तेजस्वी यादव तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के जन्मदिन समारोह में शामिल होने के लिए बुधवार शाम को चेन्नई गए थे. बिहार विधानसभा की कार्यवाही समाप्त करने के बाद वह बुधवार दोपहर स्टालिन के जन्मदिन के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए चेन्नई के लिए रवाना हो गए थे.

साथ में सुजीत गुप्ता की रिपोर्ट

Advertisement
Advertisement