2008 में अहमदाबाद के सीरियल बम धमाके का आरोपी तौसीफ खां के सूत्र जैश- ए- मुहम्मद के सरगना मसूद अजहर से भी जुड़े थे. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह खुलासा बिहार एटीएस की पूछताछ में हुआ है. बिहार एटीएस ने 48 घंटे की रिमांड पर तौसीफ को लिया हुआ है. उससे एजेंसियों को कई अहम सुराग भी मिले हैं.
एक जांच अधिकारी की मानें तो जैश- ए- मुहम्मद के तार कई राज्यों से जुड़े हुए हैं. करीब 50 से ज्यादा स्लीपर सेल अभी सक्रिय हैं. इन सभी को पकड़ने के लिए बिहार एटीएस छापेमारी भी कर रही है.
इससे पहले एजेंसियों को तौसीफ से पूछताछ में यह भी पता लगा था कि तौसीफ गया में ना केवल आतंक का नेटवर्क फैलाने आया था बल्कि आतंकवादी हमले को भी अंजाम देने की साजिश रच रहा था, लेकिन इसके पहले ही उसकी गिरफ्तारी 13 सितंबर को हुई थी.
कौन है मसूद अजहर
अजहर मसूद वही आतंकी है जिसकी रिहाई के लिए 1999 में कंधार विमान अपहरण कांड हुआ था. उस वक्त आतंकियों ने 178 यात्रियों को ले जा रहे इंडियन एयरलाइन्स के प्लेन को हाईजैक कर लिया गया था. जिसके बाद यात्रियों के बदले अजहर मसूद को आजाद किया गया था.