पटना के दीघा इलाके में रविवार को पुलिस ने एक प्राइवेट स्कूल के शिक्षक और उनकी पत्नी का शव उनके घर से बरामद किया है. पुलिस जांच कर रही है कि यह हत्या का मामला है या आत्महत्या का.
पुलिस के अनुसार, दीघा के संत पॉल स्कूल में अंग्रेजी के शिक्षक रंजन जॉन और उनकी पत्नी अंजना का शव उनके मखदुमपुर स्थित आवास से बरामद किया गया है. शुरुआती जांच से लगता है कि शिक्षक ने पहले किसी भारी चीज से पत्नी की सिर कुचलकर हत्या कर दी और फिर अपना गला रेत कर खुदकुशी कर ली.
एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है, जिसमें शिक्षक ने पारिवारिक तनाव को आत्महत्या का कारण बताया है. उधर, शिक्षक के परिजन इसे हत्या बता रहे हैं. पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.