बिहार की राजधानी पटना में शिक्षक अभ्यर्थियों ने हंगामा किया है. इन अभ्यर्थियों ने सातवें चरण की नियुक्ति की मांग को लेकर डाक बंगला चौराहे पर प्रदर्शन किया. इस दौरान युवाओं ने शिक्षा मंत्री के खिलाफ नारेबाजी भी की है. हंगामे के बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज कर दिया और दौड़ा दिया. वहीं, इस घटना के बाद बीजेपी हमलावर हो गई है. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादन ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं.
दरअसल, प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों का कहना था कि वे 2019 से बहाली का इंतजार कर रहे हैं. बीते 3 साल से सरकार से सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा है. एक प्रदर्शनकारी ने कहा कि सरकार बनने से पहले तेजस्वी यादव कहते थे कि पहली कैबिनेट में बहाली की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. इन अभ्यर्थियों का कहना है कि हम लोगों का भविष्य अंधकार में दिखाई दे रहा है. आज सोचकर आए हैं कि करो या मरो. अभ्यर्थियों ने कहा कि सातवें चरण के 1 से 8 तक के नोटिफिकेशन को लेकर सरकार सीरियस नहीं है.
वहीं, प्रदर्शनकारियों के सड़क पर उतरने से प्रशासन ने बड़ी संख्या में पुलिस बल और वाटर कैनन को अलर्ट मोड पर रख दिया. हंगामा करने वालों में CTET, BTET पास अभ्यार्थी शामिल थे. इनकी मांग है कि प्राथमिक विज्ञप्ति जारी की जाए.
घटना की जांच के लिए डिप्टी सीएम ने आदेश दिए
लाठीचार्ज की घटना पर बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के कार्यालय की तरफ से कहा गया कि उपमुख्यमंत्री ने पटना जिलाधिकारी से फोन पर बातचीत की है. DM ने पटना सेंट्रल एसपी और डीडीसी के नेतृत्व में एक जांच कमेटी का गठन किया है. ये टीम पता लगाएगी कि ADM ने अभ्यर्थियों पर स्वयं लाठीचार्ज क्यों किया, ऐसी क्या नौबत थी? दोषी पाए जाने पर संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई होगी.
तेजस्वी ने कहा कि छात्रों से अनुरोध करते हैं कि धैर्य रखें. हम उनकी समस्याओं के समाधान पर काम कर रहे हैं. हम रोजगार के लिए प्रयास कर रहे हैं. हमने 15 अगस्त को घोषणा की है कि 10 लाख नौकरियां दी जाएंगी.
अपराधियों के लिए फ्री रन, युवाओं को लाठिया: बीजेपी
बीजेपी प्रवक्ता शहजाद जय हिंद ने महागठबंधन सरकार पर हमला बोला है. शहजाद ने एक वीडियो शेयर किया और कहा कि देखिए, एडीएम की गुंडागर्दी, शिक्षक पदों पर नौकरी मांगने वालों पर लाठीचार्ज. एडीएम ने तिरंगे की भी परवाह नहीं की और युवक को बेरहमी से पीटा. राजद ने रोजगार का वादा किया था लेकिन लाठियां दे रहे हैं. अपराधियों के लिए फ्री रन और युवाओं के लिए लाठियां.