बिहार के किशनगंज में गुरु-शिष्या के रिश्तों को तार-तार कर देने वाली एक शर्मनाक घटना सामने आई है. यहां एक टीचर ने अपनी छात्रा को मैट्रिक परीक्षा पास करवाने का लालच देकर उसका यौन शोषण किया. पीड़िता जब गर्भवती हो गई, तो उसका गर्भपात करवाने की कोशिश की. इसके बाद मामले का खुलासा हुआ. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक, किशनगंज के एक मीडिल स्कूल में एक छात्रा राम कुमार चौधरी नामक टीचर से कंप्यूटर सीख रही थी. टीचर ने मैट्रिक अच्छे नंबर से पास करवाने झांसा देकर उसका यौन शोषण करने लगा. इस दौरान छात्रा गर्भवती हो गई. टीचर ने गर्भपात करवाने के लिए उसे दवाई दी. उसके बाद छात्रा की हालत बिगड़ गई.
परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया. वहां डॉक्टरों ने बताया कि वह गर्भवती है. इसके बाद परिवारवालों के पैरों तले जमीन खिसक गई. उन्होंने महिला थाने में आरोपी टीचर की शिकायत की. पुलिस ने पीड़ित छात्रा की शिकायत पर FIR दर्ज कर लिया है. आरोपी टीचर स्कूल से फरार बताया जा रहा है. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है.