scorecardresearch
 

बिहार: शराब पीने के लिए छात्रों को टूर पर लेकर नेपाल पहुंच गए शिक्षक

महौली ने कहा, '40 छात्रों को मुख्यमंत्री बिहार दर्शन योजना के तहत 24 मई को एक दिन के सैर पर ले जाया गया था. छात्रों की वापसी उसी दिन रात में हुई.' महौली ने कहा, ' शिक्षकों की इस हरकत के बाद अभिभावकों ने 25 मई को स्कूल परिसर में प्रदर्शन किया. जिसके बाद शिक्षा अधिकारी के साथ वरिष्ठ जिला अधिकारी दिनेश चंद्ररॉव स्कूल में पहुंचे.'

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisement

बिहार में शराबबंदी के कारण लोग तमाम तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. ऐसा ही एक हैरान कर देने वाले मामले का खुलासा कटिहार में हुआ है. जहां एक स्कूल के शिक्षक शराब पीने के लिए एजुकेशन टूर पर निकले छात्रों को लेकर नेपाल पहुंच गए क्योंकि बिहार में शराब पर बैन है.

दरअसल शिक्षकों को छात्रों को भागलपुर के विक्रमशीला लेकर शैक्षिक टूर पर जाना था, लेकिन राज्य में शराबबंदी लागू है और शराब पीने के लिए शिक्षकों के ग्रुप ने नया प्लान बनाया और छात्रों को लेकर नेपाल के विराटनगर पहुंच गए. जिस स्कूल की ये घटना है वह राजधानी पटना से 300 किमी दूर है. स्कूल का नाम बावनगंज मिडिल स्कूल है. 

अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक बावनगंज पंचायत के मुखिया बलराम महौली ने कहा,' नेपाल से लौटने के बाद छात्रों ने अभिभावकों से शिकायत की कि शिक्षकों ने नेपाल में शराब का सेवन किया और घर लौटते वक्त पूरी यात्रा के दौरान बस में उल्टी की.'

Advertisement

महौली ने कहा, '40 छात्रों को मुख्यमंत्री बिहार दर्शन योजना के तहत 24 मई को एक दिन के सैर पर ले जाया गया था. छात्रों की वापसी उसी दिन रात में हुई.' महौली ने कहा, ' शिक्षकों की इस हरकत के बाद अभिभावकों ने 25 मई को स्कूल परिसर में प्रदर्शन किया. जिसके बाद शिक्षा अधिकारी के साथ वरिष्ठ जिला अधिकारी दिनेश चंद्ररॉव स्कूल में पहुंचे.'

महौली ने कहा, 'छात्रों ने शिकायत की कि नेपाल से लौटते वक्त शिक्षक और टोला सेवक ने उन्हें बस में बैठने को कहा और उसके बाद वे कहीं चले गए. कुछ देर बाद शिक्षक और 4 टोला सेवक नशे की हालत में बस में आए.'

शिक्षकों और सेवकों ने दो बार बस में उल्टी की. बस की सफाई कुक और छात्रों ने की. जब जिला शिक्षा अधिकारी से शिक्षकों पर कार्रवाई की बात पूछी गई तो उन्होंने कहा,' वे कॉन्ट्रैक्ट पर हैं.' कटिहार के जिलाधिकारी ने कहा, 'उनको इस घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा,' मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.'

Advertisement
Advertisement