scorecardresearch
 

मिड डे मील कार्यक्रम में हिस्‍सा नहीं लेंगे बिहार के शिक्षक

बिहार के प्राथमिक स्कूल के शिक्षक 25 जुलाई से मिड डे मील कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेंगे. प्राथमिक शिक्षक संघ ने यह फैसला लिया है कि जिन स्कूलों में विद्यालय समिति के तहत मिड डे मील बनाया जाता है, उनमें शिक्षक हिस्सा नहीं लेंगे. संघ का आरोप है कि छपरा में हुये हादसे के बाद से शिक्षकों को प्रताडित किया जा रहा है.

Advertisement
X
मिड डे मील
मिड डे मील

बिहार के प्राथमिक स्कूल के शिक्षक 25 जुलाई से मिड डे मील कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेंगे. प्राथमिक शिक्षक संघ ने यह फैसला लिया है कि जिन स्कूलों में विद्यालय समिति के तहत मिड डे मील बनाया जाता है, उनमें शिक्षक हिस्सा नहीं लेंगे. संघ का आरोप है कि छपरा में हुये हादसे के बाद से शिक्षकों को प्रताडित किया जा रहा है.

Advertisement

हाल तक सरकार में उपमुख्यमंत्री रहे सुशील कुमार मोदी ने कहा कि पूरे बिहार में मिड डे मील को लेकर अराजक स्थित पैदा हो गई है, यही कारण है कि शिक्षक अपने आप को इस योजना से अलग करना चाहते हैं.

इस बीच बिहार के शिक्षा विभाग ने शिक्षकों से अपील की है कि वो मिड डे मील से अपने आप को अलग न करें. उन्होंने कहा कि जिस तरह की घटना घटित हुई है, उससे इस तरह का माहौल बन गया है, लेकिन जल्दी ही इसे ठीक कर लिया जायेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी मिड डे मील योजना को और बेहतर करने के लिए प्रयास की बात कही है.

Advertisement
Advertisement