scorecardresearch
 

समस्तीपुर: बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने पहुंचे तेज प्रताप, बच्चों से लगवाए जिंदाबाद के नारे

तेज प्रताव यादव ने हसनपुर विधानसभा के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया है. शनिवार को नाव से वे अपने समर्थकों के साथ प्रभावित क्षेत्रों की ओर निकले और पिता लालू यादव को वीडियो कॉल के जरिए प्रभावित क्षेत्रों का हाल दिखाते नजर आए.

Advertisement
X
हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित इलाके में तेज प्रताप यादव.
हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित इलाके में तेज प्रताप यादव.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अपने विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे तेज प्रताप
  • समर्थकों की दिखी भीड़, नाव से किया दौरा
  • सोशल डिस्टेंसिंग की समर्थकों ने उड़ाई धज्जियां

बिहार के समस्तीपुर जिले में लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने अपने विधानसभा क्षेत्र हसनपुर के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया. तेज प्रताप ने अपने समर्थकों के साथ नाव पर बैठकर प्रभावित क्षेत्रों में खुद जाकर हाल लिया. वीडियो कॉल के जरिए उन्होंने अपने पिता लालू यादव को भी विधानसभा क्षेत्र का हाल दिखाया.

Advertisement

लालू यादव के साथ उन्होंने कुछ बाढ़ प्रभावित लोगों की बातचीत भी कराई. तेज प्रताप यादव इस दौरान बिथान ब्लॉक के लक्ष्मीनिया, नेरपा, सलहा चंदन, बेलसंडी, भुइधर और तेतराही में बाढ़ से घिरे लोगों का हाल चाल लिया. पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव लंबे अंतराल के बाद अपने इलाके का दौरा करने पहुंचे.

तेज प्रताप के समर्थकों ने बाढ़ प्रभावित बच्चों से भी उनके समर्थन में नारे लगवाए. तेज प्रताप यादव के इस दौरे में सोशल डिस्टेसिंग और मास्क जैसे नियमों की धज्जियां उड़ती नजर आईं 

'नया कुर्ता-पायजामा संभालकर रखिए', मोदी कैबिनेट में सुशील मोदी को नहीं मिली जगह तो तेज प्रताप ने कसा तंज
 

हसनपुर में कमला और करेह नदी ने त्रासदी जैसी स्थिति पैदा कर दी है. उन्होंने बाढ़ प्रभावित लोगों से बातचीत करते हुए कहा कि किसी भी तरह की राहत सरकार नहीं दे रही है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में पीड़ितों के बीच कोई भी सरकारी राहत और बचाव कार्य नहीं चलाया जा रहा है.

Advertisement

जब लालू ने लिया बाढ़ पीड़ितों का हाल

विधायक तेजप्रताप हर बार अपने अलग अंदाज के लिए जाने जाते हैं. इस बार तेजप्रताप अपने विधानसभा क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने जब पहुंचे तो उन्होंने अपने पिता लालू प्रसाद यादव को वीडियो कॉल के जरिए बाढ़ का नजारा दिखाया. तेजप्रताप ने लालू प्रसाद यादव से बाढ़ से प्रभावित लोगों से बात भी करवाई.

 

तेज प्रताप के दौरे में उड़ी कोरोना नियमों की धज्जियां.

लालू प्रसाद यादव ने वीडियो कॉल के जरिए तेजप्रताप यादव के विधानसभा क्षेत्र के लोगों संबोधित करते हुए कहा था कि तेजप्रताप यादव क्षेत्र में विकास का काम करेंगे. लालू ने क्षेत्र के लोगों से तेजप्रताप को आशीर्वाद देने की भी मांग की.

सोशल डिस्टेंसिंग नदारद, बच्चों से लगवाए नारे!

तेज प्रताप अपने दौरे में लोगों की भीड़ लालू प्रसाद यादव को दिखा रहे थे. भीड़ ने न तो सोशल डिस्टेसिंग का पालन किया, न ही किसी ने मास्क पहना. गांव में जब तेज प्रताव नाव के जरिए पहुंचे तो उनके समर्थक बच्चों से तेज प्रताप यादव जिंदाबाद का नारा लगवाते नजर आए. स्थिति यह है कि लोग बाढ़ की त्रासदी से कराह रहे हैं, वहीं नारे लगवाए जा रहे हैं. 
 

 

Advertisement
Advertisement