scorecardresearch
 

क्या कोर्ट की सुनवाई तक ऐश्वर्या से दूर रहना चाहते हैं तेज प्रताप?

लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप की ओर से तलाक की अर्जी दाखिल किए जाने के बाद उनकी लोकेशन को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं, लेकिन सही तौर पर यह कह पाना संभव नहीं कि वह फिलहाल कहां हैं.

Advertisement
X
तेज प्रताप यादव (फाइल/ PTI)
तेज प्रताप यादव (फाइल/ PTI)

Advertisement

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता और लालू के बेटे तेज प्रताप यादव कहां हैं, इसके बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं मिल रही है. माना जा रहा है कि तेज प्रताप मथुरा और वृंदावन में कहीं अपने दोस्तों के साथ रह रहे हैं.

बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव वैसे तो शादी से पहले भी वृंदावन जाते रहे हैं, लेकिन शादी के बाद उनका आना-जाना काफी बढ़ गया था. इस बीच, उन्‍होंने राजनीतिक गतिविधियों से भी मुंह मोड़ लिया है. हालांकि, कुछ मित्रों ने इस मुश्किल घड़ी में भी उनका साथ नहीं छोड़ा. वे पटना से पलायन के बाद से हर वक्‍त उनके साथ-साथ चल रहे हैं.

तेज प्रताप यादव ने पटना के परिवार न्यायालय में पत्‍नी ऐश्वर्या राय से तलाक की अर्जी दी है. उनकी अर्जी पर सुनवाई 29 नवंबर को है. तब तक तेज प्रताप की कोशिश पटना और पत्‍नी ऐश्वर्या से दूर रहने की दिख रही है. वे पटना से पलायन कर जगह-जगह भटक रहे हैं.

Advertisement

तलाक की अर्जी देने के बाद तेज प्रताप ने मीडिया से कहा था कि वे 'राधा' की तलाश में हैं. दिल्ली से उच्च शिक्षा प्राप्त ऐश्वर्या में उन्हें राधा का रूप नजर नहीं आता है. हालांकि, उनकी नजर में राधा कौन है, इसका खुलासा उन्होंने अभी तक नहीं किया है. लेकिन माना जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में तेज प्रताप की राधा से पर्दा हट सकता है.

तेज प्रताप यादव से जुड़े सूत्रों के मुताबिक वे बोधगया के होटल से सीधे बनारस पहुंचे, जहां उन्‍होंने बाबा विश्वनाथ का दर्शन किया. उसके बाद उनका अगला पड़ाव वृंदावन और मथुरा है, जहां वे भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति में कुछ दिन बिताते हुए 29 नवंबर का इंतजार करेंगे.

Advertisement
Advertisement