बिहार के पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री का विरोध कर रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ उनके पुराने सहयोगी रहे राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के आकाश यादव गली-गली घूमकर 51 हजार हनुमान चालीसा बांट रहे हैं. एक समय आकाश यादव तेज प्रताप का दाहिना हाथ माने जाते थे.
बता दें, बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री का पटना में 13 मई को कार्यक्रम है. इसे लेकर घमासान मचा हुआ है. आरजेडी नेता तेजप्रताप यादव का विरोध बढ़ता जा रहा है. पटना के कई इलाकों में बाबा बागेश्वर के पोस्टर फाड़े गए हैं.
दरअसल, बाबा बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री के पटना आगमन से पहले पटना में स्वागत के लिए बड़े-बड़े पोस्टर लगाए गए हैं. पोस्टर फाड़ने वालों ने फिलहाल कोई जिम्मेदारी नहीं ली है और न ही पता चल रहा है कि इन पोस्टरों को किसने फाड़ा है.
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 13 से 17 मई तक पटना के नौबतपुर में हनुमंत कथा का वाचन करेंगे. बिहार में हो रहे बाबा के विरोध को लेकर आयोजन समिति के संयोजक अरविंद ठाकुर ने कहा कि तेज प्रताप यादव खुद भगवान के बहुत बड़े भक्त हैं. उनको भी जाकर आमंत्रण देंगे. साथ ही बिहार सरकार के मंत्रियों को भी निमंत्रण देंगे.