scorecardresearch
 

'लुंगी पहनें, कुआं पर जाएं और...', बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पर तेज प्रताप यादव का तंज

वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव शुक्रवार को प्रदेश कार्यालय पहुंचे. यहां मीडिया के सवाल 'बीजेपी प्रवक्ता हरी भूषण ठाकुर ने बिहार को हिंदू राज्य बनाने की मांग की है' पर उन्होंने प्रतिक्रिया दी. कहा कि उनके कहने से क्या बिहार हिंदू राज्य हो जाएगा. उनकी इंसानियत मर गई है. देश की जनता को बेवकूफ न बनाएं. उनके कारनामे जनता देख चुकी है.

Advertisement
X
तेज प्रताप यादव. (फाइल फोटो)
तेज प्रताप यादव. (फाइल फोटो)

बिहार सरकार में वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पर टिप्पणी की है. उनको शकुनि कहते हुए तेज प्रताप ने कहा कि सम्राट चौधरी लुंगी पहनें और कुआं पर चले जाएं. पानी भरकर किसानों को पिलाएं. उन्होंने ये प्रतिक्रिया लालू प्रसाद यादव को लेकर दिए गए सम्राट चौधरी के बयान पर दी.

Advertisement

वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव शुक्रवार को प्रदेश कार्यालय पहुंचे. यहां मीडिया के सवाल 'बीजेपी प्रवक्ता हरी भूषण ठाकुर ने बिहार को हिंदू राज्य बनाने की मांग की है' पर उन्होंने प्रतिक्रिया दी. कहा कि उनके कहने से क्या बिहार हिंदू राज्य हो जाएगा. उनकी इंसानियत मर गई है. देश की जनता को बेवकूफ न बनाएं. उनके कारनामे जनता देख चुकी है.

वहीं, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के बयान 'क्षेत्रवाद और परिवारवाद की पार्टियां खत्म हो जाएंगी' पर उन्होंने कहा कि खुद उनकी पार्टी तो खत्म हो गई है. हवा में तीर मारने से कुछ नहीं होना है. इससे पहले सम्राट चौधरी ने सवाल उठाया था कि बिहार में जातीय जनगणना किस मैकेनिज्म से हुई?

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव खुद किसी और जाति के हैं और उनकी पत्नी का धर्म ही अलग है. बिहार में बड़े पैमाने पर अंतर्जातीय और अंतर्धार्मिक शादियां हुई हैं उनकी गणना कैसे की गई है?इसके साथ ही सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार और लालू यादव को चुनौती देता हूं कि वे कुर्सी छोड़कर अति पिछड़ा वर्ग के किसी व्यक्ति को मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री बनाएं.

Advertisement

तब हर कोई यही सोचेगा कि उन्हें अति पिछड़ा वर्ग के उत्थान की चिंता है.बता दें कि तेजस्वी यादव ने राशेल गोडिन्हो उर्फ एलेक्सिस के साथ दिसंबर, 2021 में शादी रचाई थी. दोनों की शादी हिंदू रीति-रिवाज के साथ संपन्न हुई थी. बाद में एलेक्सिस ने अपना नाम बदलकर राजश्री कर लिया था. वह दिल्ली की रहने वाली हैं.

रिपोर्ट- शुभम लाल
Live TV

Advertisement
Advertisement