बिहार में दो दिन पहले तक साथी रहे जेडीयू और राजद अब एक दूसरे के आमने सामने हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजद का साथ छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया. शुक्रवार को विधानसभा में बहुमत भी पेश होगा. इस बीच राजद प्रमुख लालू यादव के बेटे और पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव ने नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्विटर के जरिए नीतीश कुमार को नागपंचमी की बधाई दी. तेज प्रताप ने अपने ट्वीट में नाग की इमोजी का भी इस्तेमाल किया.
माननीय नीतीश कुमार जी को नाग पंचमी 🐍 की बहुत-बहुत शुभकामनाएँ...
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) July 28, 2017
तेजस्वी ने भी बोला हमला
पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि मैं इस प्रस्ताव के विरोध में खड़ा हूं. हमें बीजेपी के खिलाफ वोट मिला था, ये सब प्रीप्लान था. ये एक तरह से लोकतंत्र की हत्या है. बीजेपी के भी कई मंत्री हैं जिनपर आरोप हैं, नीतीश कुमार और सुशील मोदी पर भी आरोप हैं. तेजस्वी ने कहा कि कांग्रेस और राजद ने मिलकर नीतीश कुमार के वजूद को बचाया था, नीतीश ने बिहार की जनता को धोखा दिया.
सुशील मोदी ने 132 मतों का किया है दावा
जेडीयू-बीजेपी हालांकि 243 सदस्यीय विधानसभा में 132 विधायकों के समर्थन का दावा कर रहे हैं लेकिन पार्टी में नीतीश के फैसले के खिलाफ विरोध के सुर उठने के बाद सबकी निगाहें सीटों के गणित पर टिक गई है. वहीं लालू पर पुत्रमोह में पार्टी को नुकसान पहुंचाने की बात कही जा रही है. इसपर आरजेडी में भी विरोध के सुर उठ रहे हैं ऐसे में दोनों ही दल अपना-अपना किला सुरक्षित रखने में जुटे हुए हैं.