बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार की मुश्किलें दिन-ब-दिन बढ़ती ही जा रही हैं. अब भारत पेट्रोलियम ने लालू के बेटे तेज प्रताप यादव को नोटिस जारी किया है. तेज प्रताप पर पेट्रोल पंप लाइसेंस के लिए फर्जी दस्तावेज जमा कराने का आरोप है.
15 दिन में देना होगा जवाब
भारत पेट्रोलियम ने तेज प्रताप यादव को नोटिस जारी कर उनसे सफाई मांगी है. तेज प्रताप को अपना जवाब 15 दिनों के अंदर भेजना होगा. तेज प्रताप का ये पेट्रोल पंप पटना में है.
सुशील मोदी ने लगाया था आरोप
बिहार बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आरोप लगाया था कि गलत कागजात के आधार पर राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के बेटे और राज्य सरकार में स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव को पेट्रोल पंप आवंटित किया गया. सुशील मोदी ने आरोप लगाया था कि पेट्रोल पंप आवंटित करवाने के लिए तेल कंपनी के एक अधिकारी के साथ साठ-गांठ कर फर्जी कागजात तैयार किए गए थे.
बेनामी संपत्ति के भी आरोप
लालू यादव के परिवार पर बेनामी संपत्ति के भी कई आरोप हैं. हाल ही में इनकम टैक्स विभाग ने उनकी बेटी मीसा भारती और दामाद के ठिकानों पर छापेमारी की थी. इसके अलावा सुशील मोदी ने तेजस्वी यादव की दिल्ली में 115 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति होने का आरोप लगाया है. साथ ही उन पर राजधानी पटना में बन रहे बिहार के सबसे बड़े मॉल में मिट्टी घोटाले का भी आरोप लगाया है. मिट्टी घोटाले में लालू प्रसाद यादव की भूमिका पर भी सवाल उठाए गए हैं. इसमें करीब 90 लाख के घोटाले का आरोप है.