scorecardresearch
 

'अकेले पटखनी देने वाला अर्जुन...', तेज प्रताप ने भाई तेजस्वी यादव को इस अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई

तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को बर्थडे विश किया है. उन्होंने तेजस्वी को फिर से 'अर्जन' बताया है.

Advertisement
X
तेज प्रताप यादव ने तेजस्वी यादव को जन्मदिन की बधाई दी
तेज प्रताप यादव ने तेजस्वी यादव को जन्मदिन की बधाई दी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • तेज प्रताप यादव ने अपने छोटे भाई तेजस्वी को बर्थडे विश किया
  • उन्होंने पिता लालू यादव संग पुरानी तस्वीर की शेयर

बिहार में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की सियासी विरासत पर काबिज होने को लेकर तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव के बीच पिछले काफी दिनों से शीत युद्ध चल रहा है. लेकिन, तेजस्वी यादव के जन्मदिन पर बड़े भाई तेज प्रताप यादव का प्रेम उमड़ा है. तेज प्रताप यादव ने ट्वीट कर तेजस्वी को जन्मदिन पर पराक्रमी बताते हुए बधाई दी है.

Advertisement

तेज प्रताप यादव ने सोमवार को पिता लालू यादव और भाई तेजस्वी यादव के साथ अपनी एक पुरानी तस्वीर साझा करते हुए बधाई संदेश लिखा. तेजस्वी को पराक्रमी बताते हुए तेज प्रताप यादव ने लिखा, 'अपने पराक्रम से तमाम मनुवादियों को अकेला पटखनी देने वाले मेरे अर्जुन को जन्मदिन की हार्दिक बधाई.' इसके अलावा आरजेडी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भी तेजस्वी यादव के जन्मदिन पर पोस्टर लगाकर बधाई दी है.

कुछ वक्त से लालू परिवार में मची है उथल-पुथल

बता दें कि लालू परिवार में पिछले काफी दिनों से उथल-पुथल मची है. तेज प्रताप यादव अपने बयानों के जरिए तेजस्वी के खिलाफ लगातार मोर्चा खोले हुए हैं. वहीं, तेजस्वी यादव ने तेजप्रताप यादव को अनुशासन का पाठ पढ़ने की सलाह दे दी थी तो तेज प्रताप ने तेजस्वी को कुछ सलाह देते हुए चेतावनी भी दे दी थी कि अगर वो कुछ लोगों से दूर नहीं हुए तो बिहार के मुख्यमंत्री नहीं बन पाएंगे.

Advertisement

लालू प्रसाद यादव पटना आए तो उस दिन भी तेज प्रताप विवादों से जुड़े रहे. लेकिन जल्द ही सबकुछ सामान्य हुआ और तेज प्रताप को उनके पिता लालू यादव मनाने भी आए. तेज प्रताप को कई बार अपने पिता के साथ भी देखा गया. ऐसा माना जा रहा है कि पिता लालू प्रसाद यादव ने अपने दोनों बेटों के बीच संबंध को मधुर कर दिए हैं. 

हाल के दिनों में आरजेडी के पार्टी लाइन से अलग हटकर छात्र जनशक्ति परिषद के जरिए राजनीतिक वजूद तलाश रहे तेज प्रताप यादव और तेजस्वी के बीच मनमुटाव की खबरें आती रही हैं. इसी बीच तेज प्रताप यादव ने अपने छोटे भाई तेजस्वी के जन्मदिन पर उन्हें आशीर्वाद दिया है. तेजस्वी यादव के 32वें जन्मदिन पर पार्टी नेताओं ने बधाई दी और तेजस्वी यादव को बिहार का भावी मुख्यमंत्री तक बताया.

Advertisement
Advertisement