scorecardresearch
 

तेज प्रताप यादव की RJD से और बढ़ीं दूरियां, बिहार उपचुनाव में कांग्रेस के लिए कर सकते हैं प्रचार

तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) और भाई तेजस्वी यादव के बीच दूरियां बढ़ती जा रही हैं. खबर है कि बिहार उपचुनाव में तेज प्रताप यादव कांग्रेस उम्मीदवार के लिए प्रचार कर सकते हैं.

Advertisement
X
तेज प्रताप यादव
तेज प्रताप यादव
स्टोरी हाइलाइट्स
  • तेज प्रताप यादव कांग्रेस उम्मीदवार के लिए प्रचार कर सकते हैं
  • RJD उपाध्यक्ष ने कहा था कि तेज प्रताप RJD से निष्कासित हैं

बिहार में होने वाले उपचुनाव को लेकर आरजेडी और कांग्रेस का गठबंधन पहले ही टूट चुका है. अब दोनों दलों के बीच में तनातनी की स्थिति बनी हुई है. इसी बीच खबर है कि आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) कुशेश्वरस्थान से कांग्रेस उम्मीदवार अतिरेक कुमार के समर्थन में प्रचार कर सकते हैं. 

Advertisement

दरअसल, कांग्रेस के कुशेश्वरस्थान से प्रत्याशी अतिरेक कुमार के पिता और बिहार कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. अशोक कुमार ने गुरुवार को तेज प्रताप से मुलाकात की और इस महत्वपूर्ण मुलाकात के बाद माना जा रहा है कि तेज प्रताप अतिरेक कुमार के पक्ष में प्रचार कर सकते हैं.

पिछले दिनों कुशेश्वरस्थान और तारापुर सीट पर आरजेडी ने अपने दो उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी जिसके जवाब में कांग्रेस ने भी दोनों सीटों से आरजेडी के खिलाफ उम्मीदवार खड़ा कर दिया है. 

शिवानंद तिवारी ने कहा था - RJD का हिस्सा नहीं हैं तेज प्रताप

माना जा रहा है कि अगर तेजप्रताप कुशेश्वरस्थान से अतिरेक कुमार के पक्ष में प्रचार करते हैं तो आने वाले दिनों में आरजेडी और कांग्रेस के रिश्ते और ज्यादा बिगड़ सकते हैं. दिलचस्प बात यह है कि डॉ. अशोक राम की तेज प्रताप से मुलाकात गुरुवार को तब हुई जब ठीक है एक दिन पहले आरजेडी के वरिष्ठ नेता और उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने यह दावा किया कि तेज प्रताप आरजेडी का हिस्सा नहीं है और उन्हें पार्टी से निष्कासित किया जा चुका है. 

Advertisement

सूत्रों के अनुसार, डॉ अशोक राम की तेज प्रताप से मुलाकात के बाद आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद के दोनों बेटे तेजप्रताप और तेजस्वी के बीच में भी दूरियां और ज्यादा बढ़ने की संभावना है. 

मौजूदा समय में तेज प्रताप और तेजस्वी के बीच में सत्ता संघर्ष की स्थिति बनी हुई है. तेज प्रताप ने इशारों ही इशारों में तेजस्वी पर निशाना साधा था और कहा था कि कुछ लोगों ने लालू प्रसाद को दिल्ली में बंधक बनाकर रखा हुआ है ताकि वह आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बन सकें.

Advertisement
Advertisement