आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad yadav) के विधायक बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) के सरकारी आवास पर रविवार कुछ लोगों ने हमला कर दिया था. इस मामले को लेकर तेज प्रताप यादव ने अपने लिए Y श्रेणी की सुरक्षा की मांग की है.
गृह मंत्री अमित शाह को लिखा पत्र
लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर, अपने लिए Y श्रेणी की सिक्योरिटी की मांग की है. उन्होंने बिहार डीजीपी को भी Y श्रेणी की सिक्योरिटी की मांग करते हुए पत्र लिखा है.
माननीय केंद्रीय गृह मंत्री, भारत सरकार एवं पुलिस महानिदेशक मुख्यालय, बिहार, पटना से Y श्रेणी सुरक्षा की माँग करता हूँ।@AmitShah @HMOIndia pic.twitter.com/Gwv2C5JK6o
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) February 14, 2022
सरकारी आवास पर हुआ था हमला
गौरतलब है रविवार शाम, कुछ असामाजिक तत्व तेज प्रताप यादव के घर में जबरन घुस गए थे और उनके सहयोगी सृजन स्वराज को जान से मारने की धमकी दी थी. इस दौरान मारपीट भी हुई थी.
तेज प्रताप यादव के सहयोगी सृजन स्वराज ने सरकारी आवास पर हमले की शिकायत पटना के सचिवालय थाने में दर्ज कराई. शिकायत में कहा गया कि रविवार शाम गौरव यादव नामक व्यक्ति अपने 10 सहयोगियों के साथ तेज प्रताप के सरकारी आवास में जबरदस्ती घुस गया. वह शराब के नशे में था. सृजन ने आशंका जताई है कि गौरव यादव से उसे जान का खतरा है और उसके साथ कोई भी घटना घट सकती है. इसलिए सृजन ने पटना पुलिस से सुरक्षा की मांग भी की है. बता दें कि सृजन, तेज प्रताप के बेहद करीबी माने जाते हैं और वह युवा आरजेडी के उपाध्यक्ष भी है
आपको बता दें कि रांची की विशेष सीबीआई अदालत, 15 फरवरी को चारा घोटाले से जुड़े मामले में फैसला सुनाने वाली है. सुनवाई के लिए तेज प्रताप यादव, लालू के साथ रांची जाने वाले थे, लेकिन आखिरी मौके पर वे उनके साथ नहीं गए. लालू यादव रांची पहुंच चुके हैं.