आरजेडी नेता और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने अपनी बड़ी बहन और राज्यसभा सांसद मीसा भारती के उस बयान को खारिज किया है जिसमें उन्होंने कहा था कि दोनों भाई तेजप्रताप और तेजस्वी के बीच मनमुटाव चल रहा है.
मीसा भारती के बयान का खंडन करते हुए तेज प्रताप यादव ने मंगलवार को इस मुद्दे पर ट्वीट करते हुए कहा कि विरोधी इस मुगालते में है कि दोनों भाइयों के बीच में मनमुटाव है और लालू परिवार में सब कुछ ठीक नहीं है, लेकिन ऐसे लोगों को भारी निराशा हाथ लगने वाली है क्योंकि लालू परिवार में कोई भी समस्या नहीं है.
विपक्षी दलों और मीडिया पर भी तंज कसते हुए तेज प्रताप ने कहा कि लालू परिवार में फूट की संभावनाओं को तलाशने में विरोधियों और मीडिया को काफी रस मिलता है.लालू परिवार में फूट की तलाश करने में विरोधियों से लेकर मीडिया तक को बहुत रस मिलता है।
आप मुग़ालते में रहें, हमें खुशी होगी। लेकिन भारी निराशा हाथ लगने वाली है. क्योंकि न तो लालू परिवार में कोई समस्या है और न राजद परिवार में। बिहार ने मन बना लिया है असुरों को बाहर फेंकने का.. pic.twitter.com/uF4eOv1yb4
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) October 9, 2018Advertisement
तेज प्रताप ने इस बात का भी खंडन किया कि आरजेडी के अंदर किसी प्रकार की फूट की संभावना है. उन्होंने कहा कि लालू परिवार की तरह पार्टी में भी किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है.
गौरतलब है कि पिछले कुछ वक्त से तेजस्वी यादव और तेजप्रताप के बीच में मनमुटाव और सत्ता संघर्ष की खबरें आती रही हैं. हालांकि, दोनों भाइयों ने समय-समय पर इस बात का खंडन किया है.
दूसरी ओर मीसा भारती ने दोनों भाइयों के बीच दरार की खबरों की जिस तरीके से पुष्टि की, उससे माना जा रहा है कि लालू परिवार में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है.
हालांकि, मीसा भारती के भाइयों के बीच दरार होने की बयान पर बवाल होने के बाद खुद मीसा ने इस मुद्दे पर कल सफाई दी थी और कहा था कि उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है.कार्यकर्ताओं को आपस का मनमुटाव दूर कर एकजुट होने के बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया जा रहा है। ख़बर बेबुनियाद है। मैं इसका पुरज़ोर खंडन करती हूँ। https://t.co/QeflBsW567
— Dr. Misa Bharti (@MisaBharti) October 8, 2018