आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव और पूर्व मंत्री चन्द्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या की आज शादी है. तेजप्रताप की बारात 10 सर्कुलर रोड से निकलकर वेटनरी ग्राउंड पहुुंच गई है. यहां उन्होंने एक- दूसरे को वरमाला पहनाई.
इस बारात में राजनीतिक जगत के कई दिग्गज भी शामिल हैं. शादी में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल यादव ने में शिरकत की थी.
बता दें कि तेजस्वी यादव भी अपने बड़े भाई की शादी में जमकर खुशियां मना रहे हैं. डांस कर रहे हैं. आज दोपहर में ही में तेजस्वी यादव ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया. इस वीडियो में तेजप्रताप और तेजस्वी यादव एक साथ ठुमके लगाते दिख रहे हैं. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि देसी बॉय ऑन द फ्लोर. भाई की शादी. हम वैसे ही हैं जैसे हमेशा से थे.. सिंपल और स्ट्रेट फॉरवर्ड..
तेजप्रताप की शादी में तकरीबन 15000 लोगों के आने की संभावना है. हजारों की संख्या में आने वाले मेहमानों को तरह-तरह के व्यंजन परोसे जाएं, इसका भी खास इंतजाम किया गया है.Desi boys on the floor..Brother’s wedding..We are as we are...Simple & Straight forward pic.twitter.com/eDov7E2Jcq
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 12, 2018
बता दें कि तेज प्रताप और ऐश्वर्या की शादी में देश के बड़े सियासतदानों के पहुंचने की उम्मीद है. एक तरफ जहां जदयू के बागी नेता शरद यादव, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और बाबूलाल मरांडी और मशहूर वकील राम जेठमलानी का इस शादी में शामिल होने का कार्यक्रम तय है, वहीं दूसरी तरफ प्रियंका गांधी वाड्रा की भी शादी में शिरकत करने की संभावना है.
शुक्रवार को हुई हल्दी कलश की रस्म
आपको बता दें कि हाल ही में तेज प्रताप और ऐश्वर्या की पटना के एक होटल में सगाई हुई थी. बुधवार को ही दोनों के संगीत की रस्म निभाई गई. वहीं शुक्रवार को लालू के घर तेजप्रताप की हल्दी कलश की रस्म पूरी की गई.
सगाई में नहीं हुए थे शामिल
चारा घोटाले के कई मामलों में लालू यादव कुल 27 साल की सज़ा काट रहे हैं. इसी कारण वो तेजप्रताप की सगाई में भी शामिल नहीं हो पाए थे. हालांकि, लालू प्रसाद यादव को तेजप्रताप की शादी के लिए 3 दिन की पैरोल मिल गई है. बता दें कि लालू यादव की तबीयत बीते दिनों ठीक नहीं थी. काफी दिनों तक लालू यादव नई दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती थे. जिसके बाद उन्हें वापस रांची के रिम्ज़ अस्पताल में भर्ती कराया गया.