आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव की शादी 12 मई को होनी है. उससे पहले 18 अप्रैल को पटना में तेज प्रताप यादव की सगाई है.
तेज प्रताप की शादी बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा प्रसाद राय की पोती ऐश्वर्या राय से तय हुई है, जो आरजेडी विधायक और पूर्व मंत्री चंद्रिका राय की बड़ी बेटी हैं. पिछले हफ्ते तेज प्रताप यादव की शादी की खबर आने के बाद से ही ऐश्वर्या राय की तस्वीरें सामने आने लगी. इस बात को लेकर बड़ी दिलचस्पी थी कि आखिर तेज प्रताप यादव की दुल्हनियां कौन हैं और कैसी दिखती हैं?
शादी के खुलासे के बाद अब तक तेज प्रताप यादव और ऐश्वर्या राय की साथ में तस्वीर सामने नहीं आई थी, मगर अब ऐसा हो गया है. दरअसल, पिछले हफ्ते तेज प्रताप यादव की शादी की खबर लीक होने के बाद वह दिल्ली रवाना हो गए थे, जहां पर उन्होंने एम्स जाकर अपने पिता लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की थी और उनका आशीर्वाद लिया था.
सगाई में नहीं मौजदू रहेंगे लालू यादव
माना जा रहा है कि 18 अप्रैल को तेज प्रताप की सगाई के दौरान लालू प्रसाद पटना में मौजूद नहीं होंगे और इसी वजह से सगाई से पहले वह दिल्ली गए थे और पिता का आशीर्वाद लिया. पिता का आशीर्वाद लेने के बाद तेज प्रताप कल वापस पटना लौट आए. मगर पटना एयरपोर्ट पर ही तेज प्रताप यादव की मुलाकात उनकी दुल्हनिया से हो गई.
जब एयरपोर्ट पर ऐश्वर्या से मिले तेज प्रताप
जिस वक्त तेज प्रताप यादव का विमान पटना एयरपोर्ट पर लैंड किया, उसी दौरान ऐश्वर्या राय भी पटना से दिल्ली रवाना होने वाली थीं और सुखद संयोग यह हुआ कि दोनों की मुलाकात एयरपोर्ट पर हो गई. एयरपोर्ट के वीआईपी रूम में ऐश्वर्या राय अपनी मां और परिवार वालों के साथ तेज प्रताप यादव से मिलीं और तस्वीरें भी खिंचवाई, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है.
तेज प्रताप और ऐश्वर्या की शादी 12 मई को पटना के वेटरनरी कॉलेज मैदान में होगी.