scorecardresearch
 

ऐश्वर्या से तलाक पर अड़े तेज प्रताप, राबड़ी से मिल बोले- मेरे साथ मां है

लालू यादव के बाद आरजेडी की कमान तेजस्वी यादव के हाथों में हैं और पिछली गठबंधन सरकार में छोटा होने के बावजूद तेजस्वी यादव को बिहार का उप मुख्यमंत्री बनाया गया था.

Advertisement
X
तेज प्रताप यादव (फाइल फोटो- फेसबुक)
तेज प्रताप यादव (फाइल फोटो- फेसबुक)

Advertisement

बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेज प्रताप यादव नव वर्ष के पहले दिन अपनी मां राबड़ी देवी से मिलने तेजस्वी यादव के घर पहुंचे हैं. लेकिन खास बात यह है कि लालू यादव के छोटे बेटे और तेज प्रताप के भाई तेजस्वी यादव इस वक्त पटना में नहीं हैं और वो दिल्ली आए हुए हैं. ऐश्वर्या राय से तलाक के बाद तेज प्रताप ने राबड़ी देवी के घर 10 सर्कुलर रोड जाना बंद कर दिया है और वह अपने नए सरकारी बंगले में रहते हैं.

तेज प्रताप ने मां से मुलाकात के बाद कहा कि मां मेरी लड़ाई में मेरे साथ हैं. उन्होंने कहा कि 8 तारीख को तलाक के मामले में अगली सुनवाई है और मां  ने कहा है कि वह मेरे साथ हैं. तेज प्रताप ने कहा कि ऐश्वर्या और उसके परिवार से मेरा कोई संबंध नहीं है और हम पूरे रिश्ते-नाते तोड़ चुके हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि ऐश्वर्या के परिवार वाले CID लगाकर मेरा पता लगवा रहे हैं.

Advertisement

राजनीति से लेकर पारिवारिक मामलों में तेज प्रताप और तेजस्वी के बीच मनमुटाव की खबरें आती रही हैं, हालांकि दोनों भाई ऐसी बातों से हमेशा इनकार करते आए हैं. लालू यादव के बाद आरजेडी की कमान तेजस्वी यादव के हाथों में हैं और पिछली गठबंधन सरकार में छोटा होने के बावजूद तेजस्वी यादव को बिहार का उप मुख्यमंत्री बनाया गया था. लालू यादव जेल की सजा काट रहे हैं और ऐसे में राबड़ी देवी से बड़े बेटे तेज प्रताप के मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं.

वैसे, आजकल तेज प्रताप अपने जनता दरबार की वजह से भी चर्चा में हैं. लालू यादव के अंदाज में आम जनता से मिलना और उनकी समस्याओं सुनने की वजह है आम हलकों में तेज प्रताप की चर्चा बढ़ गई है. इसके बाद कयास यह भी लगाए जा रहे हैं कि तेज प्रताप खुद पार्टी का नेतृत्व करना चाहते हैं. हालांकि तेज प्रताप ने पिछले दिनों आजतक से बातचीत में ऐसे कयासों को नकार दिया था.

शादी के छह माह बाद ही तेज प्रताप ने अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय से तलाक के लिए आवेदन कर दिया था. उनका कहना था कि वह अपनी पत्नी के साथ घुट-घुट कर नहीं रह सकते हैं. तेज प्रताप और ऐश्वर्या की शादी बीते साल 12 मई को पटना में ही हुई थी. ऐश्वर्या के परिवार की ओर से तेज प्रताप को मनाने की कोशिशें की गईं, लेकिन बात नहीं बन सकी है.

Advertisement
Advertisement