scorecardresearch
 

'घर में 50 लाख रुपये का बाथरूम बनवाया', तेजप्रताप ने अपनी ही पार्टी के MLC पर लगाए गंभीर आरोप

Bihar News: लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने अपनी ही पार्टी के नवनिर्वाचित एमएलसी इंजीनियर सौरभ पर भ्रष्टाचार, पैसे के बल पर चुनाव जीतने समेत कई गंभीर आरोप लगाए हैं.

Advertisement
X
तेजप्रताप यादव और इंजीनियर सौरभ (फोटोः फेसबुक)
तेजप्रताप यादव और इंजीनियर सौरभ (फोटोः फेसबुक)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • तेजप्रताप ने इंजीनियर सौरभ पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप
  • कहा- सौरभ ने पैसे के बल पर जीता एमएलसी का चुनाव

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने एक बार फिर से तेवर दिखाए हैं. तेजप्रताप यादव ने इस बार अपनी ही पार्टी के नवनिर्वाचित विधान परिषद सदस्य के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

Advertisement

तेजप्रताप ने नवनिर्वाचित एमएलसी इंजीनियर सौरभ पर भ्रष्टाचार समेत कई गंभीर आरोप लगाते हुए केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने की मांग की है. उन्होंने पश्चिम चंपारण से एमएलसी इंजीनियर सौरभ पर गरीबों का पैसा लूटने और घर में 50 लाख रुपये की लागत से बाथरूम बनवाने का भी आरोप लगाया.

तेजप्रताप ने कहा है कि इंजीनियर सौरभ एक फर्नीचर कंपनी के मालिक हैं. मुंबई के साथ ही झारखंड और गया में भी उनकी संपत्ति है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि इंजीनियर सौरभ ने पैसे के बल पर एमएलसी का चुनाव जीता है. उन्होंने ये मांग भी की है कि इंजीनियर सौरभ की संपत्ति को लेकर सीबीआई से जांच कराई जानी चाहिए.

लालू यादव के बड़े बेटे ने इंजीनियर सौरभ को लेकर अपना दर्द भी साझा किया और कहा कि उनको वे ही राजनीति में लेकर आए थे और आगे बढ़ाया. उन्होंने कहा कि अब हालात ऐसे हो गए हैं कि एमएलसी बनने के बाद इंजीनियर सौरभ उनका फोन तक नहीं उठाते. तेजप्रताप के बाद अब उनके समर्थकों ने भी सोशल मीडिया पर इंजीनियर सौरभ के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement