scorecardresearch
 

तेज प्रताप बोले- महागठबंधन में नीतीश आना चाहें तो स्वागत है

आरजेडी नेता और लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने कहा कि धर्मनिरपेक्ष पार्टियों का महागठबंधन में स्वागत है. अगर नीतीश कुमार आना चाहते हैं तो स्वागत है.

Advertisement
X
तेजप्रताप यादव (फोटो-फाइल)
तेजप्रताप यादव (फोटो-फाइल)

Advertisement

आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने रांची में पार्टी के युवा कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि वे मानसिक तनाव से नहीं गुजर रहे हैं. उन्होंने खुद को कृष्ण और अपने भाई तेजस्वी को अर्जुन बताते हुए कहा कि महागठबंधन में नीतीश कुमार आना चाहते हैं तो स्वागत है.

तेज प्रताप रांची अपने पिता से लालू यादव से मिलने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव के बाद ये साबित हो गया है कि जनता ने बीजेपी को नकार दिया है. तेज प्रताप ने कहा कि कोई भी पार्टी जो धर्मनिरपेक्ष हो, उसका महागठबंधन में स्वागत है. अगर नीतीश कुमार भी महागठबंधन में आना चाहते हों तो उनका स्वागत है. हालांकि, तेजस्वी यादव कई बार कह चुके हैं कि नीतीश कुमार की अब महागठबंधन में एंट्री नहीं होगी.

Advertisement

तेज प्रताप ने झारखंड में गैर- बीजेपी दलों को एकजुट कर बड़ा कार्यक्रम करने की बात कही. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था की हालत बहुत खराब है. यहां बात-बात पर हत्याएं होती है. अपने गायब रहने के सवाल पर तेज प्रताप ने कहा कि वे वृंदावन गए थे. कृष्ण नगरी से सुदर्शन चक्र लेना है, जिससे दुश्मनों का विनाश किया जा सके. उन्होंने कहा कि कृष्ण की आवश्यकता कुरुक्षेत्र में है.

गीता का श्लोक सुनाते हुए उन्होंने कहा कि पूरी सृष्टि श्री कृष्ण में है और सब उन्हीं में व्याप्त हैं. तेज प्रताप खुद को कृष्ण और अपने भाई तेजस्वी को अर्जुन मानते हुए कहा कि वे अर्जुन को आशीर्वाद दे चुके हैं. पटना के गांधी मैदान में ऐलान किया जा चुका है कि मेरा अर्जुन तेजस्वी है और उसको ही मुख्यमंत्री बनाएंगे.

अपने पिता लालू यादव के बारे में कहा कि उन्हें जितना प्रताड़ित करने की कोशिश की जाएगी, उतनी ही तेजी वो बाहर आएंगे. राम मंदिर वाले मुद्दे पर तेज प्रताप ने कहा कि केंद्र में बीजेपी की 4 साल से सरकार है, राम मंदिर बनना चाहिए.

Advertisement
Advertisement