scorecardresearch
 

तेज प्रताप ने कहा- बिहार को बर्बाद करना चाहती है बीजेपी, मिले विशेष राज्य का दर्जा

तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलना चाहिए. केंद्र और बिहार में अब तो डबल इंजन की सरकार है. मैं मांग करता हूं कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा और विशेष पैकेज दोनों मिलना चाहिए.

Advertisement
X
आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव व सीएम नीतीश कुमार   (FILE)
आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव व सीएम नीतीश कुमार (FILE)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • तेज प्रताप ने बिहार को विशेष राज्य की मांग की
  • नीतीश कुमार ने फिर उठाई है विशेष राज्य की मांग

जातिगत जनगणना के बाद बिहार को विशेष राज्य का दर्जा एक ऐसा मुद्दा है, जहां पर आरजेडी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार साथ खड़े नजर आ रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) ने एक बार फिर जोर शोर से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग उठा दी है और उनकी इस मांग का अब आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव ने भी समर्थन किया है.

Advertisement

तेज प्रताप यादव ने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलना चाहिए. केंद्र और बिहार में अब तो डबल इंजन की सरकार है. मैं मांग करता हूं कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा और विशेष पैकेज दोनों मिलना चाहिए.

वहीं तेज प्रताप यादव ने आरोप लगाया कि बीजेपी बिहार को बर्बाद करना चाहती है और इसी वजह से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया जा रहा है.

पहले भी की थी मांग, पर खारिज कर दी गई थी

तेज प्रताप यादव ने कहा कि जब देश में अटल बिहारी वाजपेई की सरकार थी तो उस दौरान उनकी मां और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने भी बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग की थी, मगर उस वक्त प्रधानमंत्री ने नीतीश कुमार के कहने पर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा की मांग को खारिज कर दिया था.

Advertisement

तेज प्रताप ने कानून व्यवस्था के मुद्दे पर भी नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि लोग आरजेडी के 15 साल के शासनकाल को जंगलराज कहते हैं, मगर आज हालात ऐसे हो गए हैं कि नीतीश कुमार के शासनकाल में महाजंगलराज आ गया है.

Advertisement
Advertisement