scorecardresearch
 

बच्चे ने निकाली लालू यादव की आवाज, तेज प्रताप ने ट्वीट किया वीडियो, कहा- ऐसे कलाकार का साथ दूंगा 

लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप ने एक बच्चे का वीडियो शेयर किया है, जो लालू यादव की तरह बखूबी चुनावी भाषण दे रहा है. तेज प्रताप के बगल में कुर्सी पर बैठकर वो लालू की आवाज निकाल रहा है. कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मैं ऐसे कलाकार का हमेशा साथ दूंगा, बिहार का नाम रौशन कर सके.

Advertisement
X
तेज प्रताप यादव (फाइल फोटो)
तेज प्रताप यादव (फाइल फोटो)

बिहार के पर्यावरण मंत्री और लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव रहते हैं. तेज प्रताप ने एक वीडियो ट्वीट किया है, जिसमें एक बच्चा लालू यादव की आवाज निकाल रहा है. उन्होंने कहा कि इसकी कलाकारी देखकर मन मोहित हो गया. 

Advertisement

लालू यादव के बड़े बेटे ने बच्चे का एक वीडियो शेयर किया है, जो लालू यादव की तरह बखूबी चुनावी भाषण दे रहा है. तेज प्रताप के बगल में कुर्सी पर बैठकर वो लालू की आवाज निकाल रहा है. बच्चा अपने भाषण में कह रहा है कि भागलपुर के लोगों मोदी जी ने आपके क्षेत्र में काम कराया, विकास कराया है. एयरपोर्ट बनवाने बोला था, यहां देखो पेड़ आ गए. एयरपोर्ट कहां है. नहीं ना. हमारी सरकार लेकर आओ. पूरा विकास काम कराया जाएगा. बिहार से लेकर दिल्ली तक हमारी सरकार चलेगी.  

 

बच्चे के वीडियो को ट्वीट कर तेज प्रताप ने लिखा, "मुजफ्फरपुर के अंश मिश्रा जो कि 8 वर्ष का है और कक्षा 6 में पढ़ता है. ये बच्चा इतना प्रतिभाशाली है इसकी  कलाकारी देख कर मन मोहित हो गया. मैं ऐसे कलाकार का हमेशा साथ दूंगा, बिहार का नाम रौशन कर सके." 

Advertisement

इससे पहले उन्होंने नवरात्रि पर पूजा करने वाली फोटो शेयर की थीं, जिसमें वो अपनी मां राबड़ी देवी के साथ पूजा कर रहे हैं. इससे पहले उन्होंने एक पेड़ लगाते हुए वीडियो ट्वीट कर लिखा था कि कुदरत से भी उतना ही प्यार करो जितना आप खुद से करते हो.  

 

Advertisement
Advertisement