बिहार के नेता प्रतिपक्ष और RJD नेता तेजस्वी यादव ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता नित्यानंद राय को लेकर बड़ा बयान दिया है. इससे बिहार की राजनीति गरमा गई है. तेजस्वी ने कहा कि नित्यानंद राय केंद्रीय मंत्री बनाए जाने से पहले मुझसे मिले थे, उन्होंने मुझसे आरजेडी में शामिल होने की इच्छा व्यक्त की थी.
तेजस्वी यादव ने हाल ही में NDA की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को लेकर भी एक बयान दिया था. उन्होंने मुर्मू को 'मूर्ति' करार दिया था. इस पर मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए तेजस्वी ने नित्यानंद राय के बारे में भी जिक्र किया. तेजस्वी ने कहा कि जब नित्यानंद राय खुद आरजेडी में शामिल होने का अनुरोध लेकर मेरे पास आए थे. नित्यानंद राय ने मुझसे कहा था कि उन्हें बीजेपी में अच्छा नहीं लग रहा है, तो वे अब क्या कहेंगे.
Patna, Bihar | BJP leader & MoS Nityanand Rai met me & expressed his desire to join RJD as he asked us to take him into the party before he became a minister. He said that he doesn't feel like being there: RJD leader & Bihar LoP Tejashwi Yadav (18.07) pic.twitter.com/AtnbOB5Uag
— ANI (@ANI) July 18, 2022
तेजस्वी के इस बयान के बाद बिहार की राजनीति गरमा गई है. भले ही नित्यानंद राय की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने न आई हो. लेकिन बीजेपी ने तेजस्वी के बयान पर पलटवार किया है. बीजेपी ने कहा कि तेजस्वी यादव जो दावा कर रहे हैं, इसमें कोई दम नहीं है, ये पूरी तरह से झूठा है.
बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव रंजन ने कहा कि तेजस्वी यादव खुद को नित्यानंद के सामने बौना समझ रहे हैं. ये उनके मानसिक दिवालियापन को दर्शाता है. इससे पहले बीजेपी ने तेजस्वी को द्रौपदी मुर्मू वाले बयान पर भी घेरा था. तब भाजपा ने कहा था कि उन्हें द्रौपदी मुर्मू से माफी मांगनी चाहिए. साथ ही कहा था कि तेजस्वी का ये बयान आदिवासी विरोधी है.
ये भी देखें