आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है. तेजस्वी ने कहा कि सोमवार को हमने मुख्यमंत्री से 10 सवाल पूछे थे, लेकिन उनका जवाब उन्होंने नहीं दिया. तंज भरे लहजे में कहा कि वर्चुअल रैली में मुख्यमंत्री परेशान दिख रहे थे, जो हाल 1 मार्च की रैली में हुआ था सुपर-डुपर फ्लॉप, उसी तरह का हाल इनकी वर्चुअल रैली का हो गया. बिहार की जनता ने नीतीश कुमार को नकार दिया है.
तेजस्वी ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री को चुनौती देता हूं कि जिनको सरकार ने क्वारनटीन करने के बाद 5 हजार रुपये दिया है, वैसे 100 लोगों को सरकार खड़ा करके दिखाए. बाढ़ में हम घूमे, मजदूरों से मिले, लेकिन सीएम कहते हैं कि हमें ज्ञान नहीं है. आपका ज्ञान ये है कि जो आपके अधिकारी लिखकर देते हैं, आप वही पढ़ देते हैं.
तेजस्वी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने 10 लाख लोगों को रोजगार दिया है, अगर ऐसा है तो उसकी लिस्ट जारी की जाए. बिहार बेरोजगारी का केंद्र बन गया है. तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार पर उम्र का असर हो चुका है. 20 साल पुरानी बात याद है, लेकिन डेढ़ साल पुरानी बात (बालिका गृह मामले में क्या-क्या हाई कोर्ट ने टिप्पणी की थी) याद नहीं है.
तेजस्वी ने कहा कि वर्चुअल रैली के बहाने आपको एक्चुअल स्थिति से भागने नही देंगे. रोज फैक्ट और फिगर के साथ सवाल पूछेंगे. बिहार को स्पेशल पैकेज और विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की बात कही थी, ये मुख्यमंत्री भूल गए हैं. सृजन घोटाला में अपने पार्टी के नेताओं पर क्यों कार्रवाई नहीं की. इन सब सवालों का जवाब बिहार की जनता मांग रही है.