scorecardresearch
 

तेजस्वी बोले- BJP संविधान बदल रही तो RSS आरक्षण खत्म कराने पर आमादा

पिता लालू प्रसाद यादव के जेल जाने के बाद आरजेडी की कमान संभालने वाले बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव नीतीश कुमार और बीजेपी पर फिर से हमला किया है.

Advertisement
X
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (फाइल फोटो)
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (फाइल फोटो)

Advertisement

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव अपने राज्य में लगातार जनसंपर्क बनाए हुए हैं, साथ ही वह राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बीजेपी पर भी हमला बोल रहे हैं.

पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी ने कहा है कि वो 50 साल राजनीति करना चाहते है, इसलिए जनता और खासकर युवा उनके हाथ को मजबूत करें. केंद्र की बीजेपी सरकार उनके पिता लालू प्रसाद और उनके परिवार पर ही सिर्फ हमला नहीं कर रही है बल्कि असल हमला संविधान पर किय जा रहा है.

उन्होंने आगे कहा कि लालू प्रसाद को जेल में बंद कर बीजेपी देश का संविधान बदलने पर आमदा है. आरएसएस प्रमुख के इशारे पर आरक्षण को खत्म करने की साजिश हो रही है. इसके खिलाफ एकजुट होकर हमला करने का वक्त आ गया है.

राम मंदिर हमारी आस्था का मामला, राजनीतिक मुद्दा नहीं: योगी आदित्यनाथ

Advertisement

तेजस्वी यादव मंगलवार को सिमरी बख्तियारपुर हाईस्कूल में आरजेडी द्वारा आयोजित 'संविधान बचाओ न्याय यात्रा' को संबोधित कर रहे थे. उनका संबोधन का अदांज बिल्कुल चुनावी था. लगभग 35  मिनट के अपने संबोधन में उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ही निशाने पर रखा.  

तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि उनके चाचा नीतीश जी को आप सब जानते ही हैं. चार साल में चार सरकारें बनवाई. हर घाट का पानी पी लिए हैं. कोई नहीं बचा जिसे उन्होंने धोखा नहीं दिया है. बीजेपी से इतनी दूरी थी कि अपने कार्यकर्ताओं का बाल और नाखून तक कटवा दिए. लेकिन अब तो डीएनए भी मैच कर गया है.

सिर्फ हमारे परिवार पर हमला क्यों?

उन्होंने कहा कि इस राज्य में 1990 से अब तक सैकड़ों घोटाले हुए हैं, लेकिन केवल उनके ही परिवार पर हमला क्यों किया जाता रहा? आज नीतीश जी की सरकार में अब तक सारे घोटाले का भी रिकार्ड टूट चुका है. अभी हाल यह है कि गंगा में नहाने से पाप नहीं धूलता, बीजेपी में चले जाइए सब पाप धूल जाएगा.

उन्होंने कहा, "नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में सबसे अधिक घोटाला हो रहा है. गरीबों का पैसा लोग विदेश लेकर लोग भाग जाते हैं और हमारे प्रधानमंत्री ऐसे घोटालेबाजों से विदेश में खुलेआम मिलते हैं. अमित शाह के बेटे ने घोटाला किया लेकिन कुछ नहीं हुआ. गिरीराज सिंह पर घोटाले के आरोप लगे, सृजन घोटाले में सुशील मोदी के रिश्तेदार खुलेआम शामिल हैं, सबको मालूम है. लेकिन इन सबका इसीलिए कुछ भी नहीं होगा क्योंकि ये सब बीजेपी में हैं." सभा में उन्होंने सुशील मोदी पर चुटकी लेते हुए कहा कि मोदी जी छोटा मोदी का पासपोर्ट जब्त कर लिजिए पता नहीं वह भी कब विदेश चले जाऐंगे.

Advertisement

पहली बार सिमरी बख्तियारपुर आए पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी मंच पर भीड़ का मूड भांप हुए कहा कि कोसी का इलाका उनका दूसरा घर है. यहां पहले सभी सीटें आरजेडी को मिलती थी. अब एकजुट होकर पहले से भी मजबूत प्रदर्शन करना होगा.

दूसरी ओर, तेजस्वी ने कहा कि राहुल गांधी में प्रधानमंत्री बनने की काबलियत है. उन्होंने राहुल गांधी, अखिलेश और अपने युवा नेतृत्व पर बात करते हुए कहा कि वह 50 सालों तक  राजनीति करना चाहता हूं. सबसे बड़ी पार्टी आपकी कांग्रेस है और देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस है और उसके राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी जी तो जाहिर तौर पर एकदम मजबूत नेता हैं.

लालू ने दी है सलाह-घबराना नहीं

उन्होंने कहा कि पिताजी ने सलाह दी है कि किसी कीमत पर घबराना नहीं है. मालिक (जनता) के पास जाकर पूरी बात बताना है. केंद्र की सरकार गरीबी मिटाने नहीं चली है, यह सरकार गरीब को ही खत्म करने वाली है. इसीलिए आपके बीच आए हैं. नीतीश चाचा बीजेपी से मिलकर पहले लालू प्रसाद जी को जेल भेजवाया. लालू जी नहीं डरे तो सोचा इनके परिवार और बच्चे पर केस होगा तो शायद डर जाएंगे, लेकिन वह भी नहीं हुआ. फिर उनके ऊपर 25 से अधिक मुकदमा किया. अब बहन, जीजा ही नहीं बहन के ससुराल वालों को तबाह कर रहे हैं. हमारे ननिहाल के आंगन तक की मिट्‌टी कोड़वा दी. कुछ भी नहीं मिला. देश का पैसा लूटकर जो विदेश भाग जाता है मोदी जी विदेश में उनसे मिलते हैं.

Advertisement

तेजस्वी ने हुंकार भरते हुए कहा कि जैसे लालू जी हमला से नहीं डरे उसी तरह आपका यह भाई भी किसी से डरने वाला नहीं है. उपमुख्यमंत्री ने सामने खड़ी भीड़ से अपील के अंदाज में कहा कि उनके पिता लालू जी ने पूरी जिंदगी आपकी लड़ाई लड़ने में लगा दी. आज वक्त आ गया है कि उस व्यक्ति के लिए एकजुट होकर अपनी ताकत को दिखा दें. लालू जी ने गरीबों के मुंह में आवाज दी तो उन्हें एवं उनके पूरे परिवार को तबाह किया जा रहा है. यह लालू प्रसाद पर हमला नहीं गरीबों को मिटाने की साजिश है.

बिहार में दो तरह का टैक्स

तेजस्वी ने विपक्षी नेताओं पर व्यक्तिगत हमला करने से भी नहीं चुके. उन्होंने सामने खड़ी भीड़ से सवालिया लहजे में समझाया. पता है न बिहार में दो तरह का टैक्स लग रहा है. एक इनकम टैक्स तो दूसरा आरसीपी टैक्स देना पड़ता है. उन्होंने आरसीपी का मतलब भी साफ करते हुए कहा कि नीतीश सरकार में बिना चढ़ावा कुछ नहीं होता.

Advertisement
Advertisement