scorecardresearch
 

तेजस्वी यादव का सीएम नीतीश कुमार पर निशाना, पूछा- किसान आंदोलन पर चुप क्यों?

तेजस्वी यादव ने कहा कि शनिवार को जो तीन काले कानूनों के खिलाफ हम लोगों की मानव श्रृंखला होने जा रही है उसकी तैयारियों को लेकर हम लोगों के बीच चर्चा हुई है. हर जिले में समन्वय समिति बनाकर तैयारी की जा रही है. 

Advertisement
X
किसान आंदोलन के समर्थन में तेजस्वी यादव (फोटो-पीटीआई)
किसान आंदोलन के समर्थन में तेजस्वी यादव (फोटो-पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • किसानों के समर्थन में प्रदर्शन करेगी RJD
  • 30 जनवरी को RJD बनाएगी मानव श्रृंखला

किसान आंदोलन के समर्थन में बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव 30 जनवरी को मानव श्रृंखला करने की तैयारी कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक महागठबंधन के सभी दल इस आयोजन में हिस्सा लेंगे. इस बारे में विशेष जानकारी देते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि शनिवार को जो तीन काले कानूनों के खिलाफ हम लोगों की मानव श्रृंखला होने जा रही है उसकी तैयारियों को लेकर हम लोगों के बीच चर्चा हुई है. हर जिले में समन्वय समिति बनाकर तैयारी की जा रही है. 

Advertisement

उन्होंने कहा कि ये कृषि कानून देश की लगभग 80% आबादी को प्रभावित करता है. हम महागठबंधन के लोग मजबूती से किसानों के साथ खड़े हैं. जब आरजेडी की सरकार रही तब MSP से भी अधिक दाम पर फसलों की खरीद हुई है. हम नीतीश कुमार जी से पूछना चाहते हैं कि आप चुप क्यों हैं?

इधर दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर शुक्रवार को किसान प्रदर्शनकारियों और स्थानीय प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प देखने को मिली. दोनों गुटों के बीच काफी पत्थरबाजी हुई है. इस दौरान लोग एक दूसरे पर हमला करते देखे गए. 

देखें: आजतक LIVE TV  

दरअसल स्थानीय प्रदर्शनकारी शुक्रवार सुबह से ही किसान आंदोलनकारियों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे. ये लोग हाईवे खाली करने की मांग कर रहे हैं. दोनों गुटों में जारी संघर्ष और पत्थरबाजी के दौरान पुलिस ने भी लाठीचार्ज किया और प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश की. 

Advertisement

इसी बवाल के बीच SHO अलीपुर पर एक प्रदर्शनकारी ने तलवार से हमला किया. पुलिस ने हमला करने वाले व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है. यहां पर कुछ देर के लिए पत्थरबाजी रुकी, लेकिन दोपहर करीब ढाई बजे एक बार फिर प्रदर्शनकारियों ने एक-दूसरे की तरफ पत्थर फेंके.


 

Advertisement
Advertisement