बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने राहुल गांधी के खिलाफ केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे की टिप्पणी पर गहरी नाराजगी जताई है. तेजस्वी ने शनिवार को ट्वीट किया कि दुर्भाग्यपूर्ण है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्रिमंडल में ऐसे लोगों को शामिल किया है जो भाषा को निम्नतर स्तर पर ले जा रहे हैं.
तेजस्वी ने कहा, 'परम ज्ञानी-ध्यानी पंडित श्री चौबे बाबा को भगवान सद्बुद्धि दें. परम परमेश्वर उनकी भक्ति में बरकत प्रदान करें. दुर्भाग्यपूर्ण है आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने चुन-चुनकर ऐसे दुर्लभ नगीने अपने मंत्रिमंडल में रखे हैं ताकि देश में एक नई निम्नस्तरीय भाषाई संस्कृति विकसित कर सकें. ॐ शांति ओम्.'
परम ज्ञानी-ध्यानी पंडित श्री चौबे बाबा को भगवान सदबुद्धि दें। परम परमेश्वर उनकी भक्ति में बरकत प्रदान करें।
दुर्भाग्यपूर्ण है आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने चुन-चुनकर ऐसे दुर्लभ नगीने अपने मंत्रीमंडल में रखे है ताकि देश में एक नई निम्नस्तरीय भाषाई संस्कृति विकसित कर सकें। ॐ शांति ओम् https://t.co/ufV1l2FD28
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) September 1, 2018Advertisement
दरअसल, केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को लेकर विवादास्पद बयान दिया है. बिहार के सासाराम में पत्रकारों से बातचीत करते हुए अश्विनी चौबे ने राहुल गांधी को मेंटल स्किजोफ्रेनिया बीमारी का शिकार और नाली का कीड़ा बताया.
राहुल गांधी को लेकर स्किजोफ्रेनिया बीमारी का विश्लेषण करते हुए अश्विनी चौबे ने कहा कि यह ऐसी बीमारी है, जिसमें व्यक्ति दूसरे को पागल समझता है, लेकिन खुद वह क्या है उसे नहीं समझ में आता.
राहुल गांधी पर तंज कसते हुए अश्वनी चौबे ने कहा कि वह अपने आपको विद्वान, गुणवान, ज्ञानवान और चरित्रवान समझते हैं. कांग्रेस की ओर से केंद्र सरकार पर राफेल विमान घोटाले के आरोप लगाए जाने के मामले का जिक्र करते हुए सांसद ने कहा कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री मोदी को झूठा कहते हैं जो काफी निंदनीय है.
केंद्रीय मंत्री ने ये भी कहा कि राफेल विमान डील को लेकर राहुल गांधी प्रधानमंत्री पर कीचड़ फेंक रहे हैं और उनके खिलाफ दुष्प्रचार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मोदी का आकार गगन के जैसा है जबकि, राहुल गांधी का नाली के कीड़े जैसा.
वहीं, दूसरी तरफ चौबे ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार को लेकर भी जमकर निशाना साधते हुए कहा कि जिस तरीके से लालू परिवार ने पशुओं का चारा खाया और गरीबों का पैसा लूटा. उसका खामियाजा उन्हें जीवनभर जेल में रहकर भुगतना पड़ेगा.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस और आरजेडी भ्रष्टाचार की जननी है और बिहार में यह गठबंधन या फिर राष्ट्रीय स्तर पर बन रहा महागठबंधन दरअसल एक ठगबंधन है. जिससे देश की जनता 2019 लोकसभा चुनाव में पूरी तरीके से नकार देगी.