आरजेडी नेता तेजस्वी यादव नए विवाद में फंसते नजर आ रहे हैं. उनका सोशल मीडिया पर महिलाओं को पैसे बांटते हुए एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो गोपालगंज जिले का है जहां पर तेजस्वी गुरुवार को एक कार्यक्रम को संबोधित करने गए थे.
तेजस्वी यादव की बढ़ी मुसीबत
जेडीयू नेता नीरज कुमार ने उस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया था. अब एक कदम आगे बढ़कर नीरज की तरफ से चुनाव आयोग को शिकायत भी कर दी गई है. उन्होंने आरोप लगाया है कि तेजस्वी द्वारा आचार चुनाव संहिता का उल्लघंन किया गया है. जानकारी के लिए बता दें कि आदर्श आचार चुनाव संहिता 24 अगस्त, 2021 से प्रभावी है.
नीरज कुमार की तरफ से इस बात पर भी जोर दिया गया है कि जिस इलाके में तेजस्वी द्वारा पैसे बांटे गए हैं, वो पंचायच चुनाव के दौरान वोटिंग में जाना है. ऐसे में उनकी नजरों में पैसों के जरिए वोटों को खरीदने का प्रयास है. उन्होंने चुनाव आयोग से तेजस्वी के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर दी है.
पैसे बांटने वाला वीडियो वायरल, शिकायत दर्ज
पैसे वाली घटना की बात करें तो गुरुवार को तेजस्वी यादव जब गोपालगंज जिले में एक जनसभा को संबोधित करके वापस आ रहे थे तो उसी दौरान उन्होंने गरीब महिलाओं के बीच पैसे बांटे थे. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि वे 500 रुपये के नोट महिलाओं को देते दिख रहे हैं. वे ये भी बता रहे हैं कि वे लालू प्रसाद यादव के बेटे हैं. जेडीयू ने अब एक तरफ तेजस्वी पर तंज कसा तो वहीं दूसरी तरफ चुनाव आयोग से शिकायत भी कर दी. अभी तक चुनाव आयोग ने इस घटना पर कोई एक्शन नहीं लिया है लेकिन आरजेडी की तरफ से सफाई पेश कर दी गई है.
आरजेडी ने क्या सफाई दी?
राज्य सरकार पर सवाल खड़ा करते हुए आरजेडी ने कहा है कि तेजस्वी अगर गरीबों की मदद करते हैं तो इसमें क्या बुराई है. बिहार में पंचायत चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू है, लेकिन फिर भी बिहार सरकार बड़े पैमाने पर तबादले कर रही है. ऐसे में एक ही कानून दो लोगों पर अलग तरह से लागू नहीं हो सकता.