scorecardresearch
 

विशेष राज्य को लेकर तेजस्वी का नीतीश पर हमला, कहा- जनता इतनी भोली नहीं

दरअसल, कुछ वक्त पहले आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिए जाने के विरोध में तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) ने केंद्र सरकार से समर्थन वापस ले लिया था. इसके बाद से ही आरजेडी ने नीतीश सरकार पर दबाव बनाना शुरू किया है.

Advertisement
X
तेजस्‍वी यादव (फाइल)
तेजस्‍वी यादव (फाइल)

Advertisement

नीतीश कुमार सरकार द्वारा बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की पुरानी मांग को ठंडे बस्ते में डालने को लेकर तेजस्वी यादव ने सरकार पर हमला बोला है. तेजस्वी यादव ने सवाल पूछा है कि जब दिल्ली और बिहार में एक ही सरकार है तो बिहार को विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं मिल रहा है?

दरअसल, कुछ वक्त पहले आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिए जाने के विरोध में तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) ने केंद्र सरकार से समर्थन वापस ले लिया था. इसके बाद से ही आरजेडी ने नीतीश सरकार पर दबाव बनाना शुरू किया है. आरजेडी का कहना है कि जब टीडीपी आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिलने पर नरेंद्र मोदी सरकार का साथ छोड़ सकती है तो फिर नीतीश कुमार ऐसा क्यों नहीं कर सकते?

Advertisement

तेजस्वी का कहना है कि जब दिल्ली और बिहार में एक ही सरकार है तो नीतीश कुमार किस से विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग कर रहे हैं. आरजेडी से या जनता से? बुधवार को इस मुद्दे पर ट्वीट करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा “जब मियां, बीवी और काजी राजी फिर क्यों है यह नूरा तिरंदाजी”.

तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान को इस मुद्दे पर जनता को जवाब देना ही पड़ेगा.

तेजस्वी के इसी हमले का जवाब देते हुए जेडीयू ने भी पलटवार किया. जेडीयू की ओर से पूछा गया, जब 2004 में केंद्र में यूपीए की सरकार थी और बिहार में लालू की सरकार थी तो तब बिहार को विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं दिलवाया गया?

बता दें, विपक्षी दलों के द्वारा बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग उठाने के बाद बिहार सरकार एक बार फिर सक्रिय हो गई है. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग अब सरकार और जेडीयू की तरफ से उठने लगी है.

Advertisement
Advertisement