मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने के लिए केंद्रीय वित मंत्री अरुण जेटली को मंगलवार को खत लिखा था. अब इस मांग को लेकर तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर तंज कसा है. तेजस्वी ने ट्वीट कर पूछा कि, 'नीतीश कुमार और सुशील मोदी बिहार के लिए विशेष राज्य का दर्जा डोनाल्ड ट्रंप से मांग रहे हैं क्या?' बता दें, बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग लंबे समय से उठती रही है.
नीतीश कुमार और सुशील मोदी बिहार के लिए विशेष राज्य का दर्जा Donald Trump से माँग रहे है क्या?
जनता को बेवक़ूफ़ समझा है क्या?
सीधे मोदी जी को कहने में डर लगता है क्या?
नीतीश चाचा, चंद्रबाबु नायडू जी की तरह रीढ़ की हड्डी सीधी रख बतियाईयें।
बिहार का हक़ माँग रहे है कौनो भीख नहीं
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 30, 2018
तेजस्वी ने कहा कि, 'कौन देगा विशेष राज्य का दर्जा? यह लोग सिर्फ और सिर्फ बिहार के लोगों को धोखा देना चाहते हैं. इस मामले को लेकर सीधे प्रधानमंत्री को पत्र लिखिए. यही प्रधानमंत्री हैं जब पटना यूनिवर्सिटी को सेंट्रल यूनिवर्सिटी का दर्जा देने की बात हुई थी तो नहीं दिए थे. विशेष राज्य का दर्जा देने की बात तो बहुत दूर है.'
तेजस्वी यादव ने कहा कि, 'नीतीश कुमार जी सब कुछ जानते हैं. केवल भूमिका बनाई जा रही है. नीतीश कुमार जी वही व्यक्ति हैं जिन्होंने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने को कैंसिल करा दिया था. आज डबल इंजन की सरकार है. आपकी सरकार है, आपका प्रधानमंत्री है. कौन देगा विशेष राज्य का दर्जा. भूत प्रेत तो आकर विशेष राज्य का दर्जा देगा नहीं. ये लोग बेवकूफ बनाने का काम बंद करें. चंद्रबाबू नायडू इसी वजह से चले गए. आज बिहार राज्य को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिला है. इसके सबसे बड़े दोषी नीतीश कुमार हैं.'
जोकिहाट चुनाव पर तेजस्वी ने कहा कि, 'नीतीश कुमार अपनी पूरी ताकत लगा दिए हैं. हमारी जीत पक्की है. जोकिहाट ही नहीं पूरे बिहार की जनता हमारे साथ है. आप लोग देखिएगा कल रिजल्ट आएगा तो हम भारी मात्रा में जीतेंगे. 2019 में चुनाव कौन लड़ेगा और किसके साथ यह महत्वपूर्ण नहीं है. महत्वपूर्ण है कि हमारे देश का संविधान बचेगा की नहीं.'