बिहार में पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव संविधान बचाओ न्याय यात्रा कर रहे हैं तो दूसरी तरफ उन्हीं के विधायक उनके खिलाफ बगावत का बिगुल फूंक रहे हैं. तेजस्वी यादव गुरुवार को मुजफ्फरपुर के बोचहां में संविधान बचाओ न्याय यात्रा के तहत रैली कर रहे थे. उसी वक्त बोचहां विधानसभा से सटे गया घाट विधानसभा क्षेत्र के आरजेडी विधायक माहेश्वर यादव मुजफ्फपुर में बैठ कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का गुणगान कर रहे थे.
आरजेडी के विधायक महेश्वर यादव ने तेजस्वी यादव की रैली से किनारा करते हुए उनकी संविधान बचाओ न्याय यात्रा को नौटंकी करार दिया. उन्होंने कहा कि बिहार में अगर विकास हुआ है तो केवल नीतीश कुमार के नेतृत्व में हुआ है. आगे भी नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही बिहार विकास की बुलंदी को छुएगा. आरजेडी विधायक ने एक बैंक द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मीडिया से ये बातें कहीं.
तेजस्वी यादव के संविधान बचाओ न्याय यात्रा पर चुटकी लेते हुए महेश्वर यादव ने कहा कि, संविधान के तहत ही लालू यादव जेल में हैं. उन्होंने नीतीश कुमार को विकास पुरुष कहते हुए कहा कि बिहार में विकास की लहर हर क्षेत्र में दौड़ रही है. लालू यादव की राजनीतिक पारी अब समाप्त हो चुकी है. उन्होंने कहा कि केवल एक परिवार को बढ़ाने में पार्टी लगी हुई है.
आरजेडी विधायक का यह बगावती तेवर उस समय आया है, जब बिहार में तीन सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं. अररिया लोकसभा चुनाव में आरजेडी के उम्मीदवार सरफऱाज आलम जनता दल यू की विधायकी से त्यागपत्र देकर आए हैं. क्योंकि उनके पिता मोहम्मद तस्लीमुद्दीन अररिया से आरजेडी के टिकट पर सांसद बने थे.
हालांकि जनता दल छोड़ते समय उन्होंने पार्टी पर कोई आरोप नहीं लगाया. लेकिन आरजेडी के विधायक महेश्वर यादव ने आरजेडी में रहते हुए तेजस्वी यादव के नेतृत्व को चुनौती दी है.