scorecardresearch
 

अविश्वास प्रस्ताव पर हमारी पार्टी बीजेपी के पक्ष में वोट नहीं करेगी: तेजस्वी यादव

अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के दौरान तेजस्वी यादव ने 'आजतक' से बातचीत की और कहा कि उनकी पार्टी किसी भी कीमत पर बीजेपी के पक्ष में वोट नहीं करेगी.

Advertisement
X
 तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव

Advertisement

लोकसभा में विपक्ष द्वारा नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा चल रही है. इसमें आरजेडी ने स्पष्ट तौर पर कह दिया है कि वह केंद्र सरकार द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में वोट करेगी.

अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के दौरान तेजस्वी यादव ने 'आजतक' से बातचीत की और कहा कि उनकी पार्टी किसी भी कीमत पर बीजेपी के पक्ष में वोट नहीं करेगी. तेजस्वी ने कहा कि उनकी पार्टी कभी ऐसी ताकतों के साथ नहीं खड़ी होगी जो देश में सांप्रदायिकता फैलाने की कोशिश कर रहे हैं.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी तंज कसते हुए तेजस्वी ने कहा कि उनकी पार्टी ऐसे लोगों का भी विरोध करती रहेगी जो बिहार में नागपुरिया (RSS) कानून लाने की कोशिश कर रहे हैं. दलितों और गरीबों के खिलाफ काम कर रहे हैं.

Advertisement

तेजस्वी यादव ने माना कि नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव में विपक्षी दलों के पास संख्या नहीं है. लेकिन उनका मानना है कि यह अविश्वास प्रस्ताव सरकार गिराने के लिए नहीं बल्कि केंद्र सरकार को याद दिलाने के लिए है कि 2014 में उन्होंने जो वादे किए थे वह उन्होंने पूरे नहीं किए हैं.

बीजेपी की सहयोगी पार्टी शिवसेना का जिक्र करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग के दौरान शिवसेना का अनुपस्थित रहने का फैसला यह बात को दर्शाता है कि बीजेपी गठबंधन के साथी भी उनसे नाराज है. तेजस्वी ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के बाद नरेंद्र मोदी सरकार गिरे या ना गिरे यह अलग बात कर लेकिन जनता की नजरों से मोदी सरकार गिर चुकी है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ उनकी पार्टी पर विपक्षी दलों के साथ मजबूती से खड़ी है.

Advertisement
Advertisement