scorecardresearch
 

वारिस पठान के बयान पर भड़के तेजस्वी, बोले- BJP की बी-टीम की तरह काम कर रही AIMIM

एआईएमआईएम नेता वारिस पठान के विवादित बयान पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने टिप्पणी करते हुए कहा है कि उनकी गिरफ्तारी होनी चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि AIMIM बीजेपी की बी-टीम की तरह काम कर रही है.

Advertisement
X
वारिस पठान ने कर्नाटक के गुलबर्गा में दिया था विवादित बयान (फाइल फोटो: PTI)
वारिस पठान ने कर्नाटक के गुलबर्गा में दिया था विवादित बयान (फाइल फोटो: PTI)

Advertisement

  • AIMIM नेता वारिस पठान ने दिया था विवादित बयान
  • विवाद बढ़ने पर AIMIM नेता ने दी बयान पर सफाई

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के पूर्व विधायक वारिस पठान के विवादित बयान पर आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बड़ी टिप्पणी की है. तेजस्वी यादव ने कहा कि एआईएमआईएम के वारिस पठान का बयान निंदनीय है. उनको गिरफ्तार कर लेना चाहिए.

तेजस्वी ने एआईएमआईएम पर लगाया गंभीर आरोप

तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि एआईएमआईएम बीजेपी की बी-टीम की तरह काम कर रही है. इसी तरह अनुराग ठाकर और परवेश वर्मा की भी गिरफ्तारी होनी चाहिए. जो भी भड़काऊ टिप्पणी करता है, उसके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए.

संजय बोले- बयान दिया या दिलाया गया, शोध को विषय

इससे पहले वारिस पठान के विवादित बयान पर कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने कहा था कि  '15 करोड़ v/s 100 करोड़'  वाला बयान CAA विरोधी आंदोलन को कमजोर कर सकता है. शोध का विषय ये है कि बयान दिया गया या दिलवाया गया? उन्होंने कहा कि CAA विरोधी आंदोलन हिंदू-मुस्लिम विवाद बन जाए, ये प्रयास दोनों तरफ से हो रहा है. ये देश के लिए घातक है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: लड़की ने लगाए पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे, ओवैसी की सफाई- हमारा लेना-देना नहीं

गुलबर्गा में दिया था विवादित बयान

बता दें कि AIMIM नेता वारिस पठान ने कर्नाटक के गुलबर्गा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि हम 15 करोड़ हैं और 100 करोड़ लोगों पर भारी हैं. पूर्व विधायक वारिस पठान ने जहर उलगते हुए कहा था, 'हमने ईंट का जवाब पत्थर से देना सीख लिया है. मगर हमको इकट्ठा होकर चलना पड़ेगा. आजादी लेनी पड़ेगी और जो चीज मांगने से नहीं मिलती है, उसको छीन लिया जाता है.'

सफाई दी, लेकिन नहीं मांगी माफी

इसको लेकर जब विवाद बढ़ा, तो AIMIM के प्रवक्ता नेता वारिस पठान ने सफाई दी, लेकिन माफी मांगने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा, 'मैंने देश और किसी धर्म के खिलाफ कुछ भी नहीं कहा है. CAA के खिलाफ हर धर्म के लोग प्रदर्शन कर रहे हैं. बीजेपी के नेता तो गोली मारने की बात तक कहते हैं. बीजेपी देश के लोगों को अलग करना चाहती है. लोगों को समझना जरूरी है. मैं अपने बयान पर माफी नहीं मांगूंगा.'

यह भी पढ़ें: वारिस पठान का भड़काऊ बयान, कहा- हम 15 करोड़ 'मुस्लिम' 100 करोड़ लोगों पर भारी

Advertisement
Advertisement