बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की विकास योजनाओं की समीक्षा यात्रा पर शायराना अंदाज में तंज कसा है. आरजेडी विधायक तेजस्वी ने सीएम नीतीश से पूछा है कि योजनाओं की समीक्षा से पहले हमारे साथ किए गए वादों का क्या हुआ.
दरअसल, नीतीश कुमार ने मंगलवार से बिहार में विकास के लिए चलाई जा रही योजनाओं की समीक्षा यात्रा का आरंभ किया है. जिसके तहत सीएम नीतीश अलग-अलग इलाकों में जाकर विकास कार्य देख रहे हैं. नीतीश की इसी यात्रा पर तेजस्वी ने बुधवार सुबह चुटीला ट्वीट किया.
समीक्षा-ऐ-विकास से पहले! बताओ
क्या हुआ हमारे ‘सात निश्चय’ का?
काहे भूले? हर घर नल का जल
कहाँ है?आर्थिक बल,युवाओं का हल
इसलिए कि अब संग है फूल कमल
टूटा तीर इसलिए पकड़ा गुलेल
दुर्लभ सीएम ऐसे मिलेंगे दुर्बल
पाला बदलते लगाते ना पल
Advertisementहमेशा करते विश्वासघाती छल
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) December 13, 2017
समीक्षा यात्रा के पहले चरण के पहले दिन मुख्यमंत्री ने बेतिया के अलग-अलग गांव में निरीक्षण किया. इस यात्रा का पहला चरण 16 दिसंबर तक चलना है.
#झाँसाकुमार जवाब दो
छिना किसान का बैल और हल
मज़दूर का तसला और कुदाल
मिट्टी-गिट्टी बंदी से जनता बेहाल
रो रहा ग़रीब हाथ में रुमाल
किसकी समीक्षा, कैसा विकास
घोटाले हो रहे बहुत विशाल
नज़दीकी इनके हुए मालोंमाल
जनादेश के डकैतों को नहीं कोई मलाल
वोट की चोट से जनता करेगी अब धमाल
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) December 13, 2017
बता दें कि मंगलवार को जब यात्रा की शुरुआत हुई थी, तब भी तेजस्वी ने कई ट्वीट कर नीतीश कुमार पर सवाल दागे थे. तेजस्वी ने उन्हें जनादेश पर डाका डालने के एवज में 'प्रायश्चित यात्रा' पर निकलने की नसीहत दी थी.