बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव महागठबंधन टूटने के बाद से लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमलावर हैं. ट्विटर पर अक्सर तेजस्वी नीतीश सरकार की आलोचना करते नजर आते हैं. मंगलवार को भी उन्होंने नीतीश कुमार को लेकर एक ऐसा ही ट्वीट किया.
तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश जी का जीवन साजिशों से भरा है. इतना ही नहीं तेजस्वी यादव ने उन्हें चीट मिनिस्टर तक कह डाला.
तेजस्वी ने अपने ट्वीट में लिखा, 'नीतीश कुमार जी Chief Minister नहीं Cheat Minister हैं.'
नीतीश कुमार को 'चीट मिनिस्टर' की संज्ञा देते हुए तेजस्वी ने आरोप लगाया कि नीतीश जी ने केवल लोगों को ठगने का ही काम किया है. इससे पहले राजद की राष्ट्रीय परिषद के खुला अधिवेशन में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भी तेजस्वी ने ऐसे ही आरोप लगाए.
नीतीश कुमार जी Chief Minister नहीं Cheat Minister है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) November 21, 2017
इस दौरान तेजस्वी ने अपने पति लालू प्रसाद के जीवन और उनके संघर्षों का भी बखान किया. तेजस्वी ने कहा, 'लालू जी का जीवन संघर्षों से भरा है, वहीं नीतीश जी का जीवन साजिशों से भरा है. नीतीश जी ठगी के महारथी हैं.'
तेजस्वी ने केंद्र सरकार पर उनके पूरे परिवार को डराने-धमकाने का आरोप लगाते हुए कहा कि देश आज एक गंभीर संकट के दौर से गुजर रहा है. भाई-भाई को लड़ाया जा रहा है और तानाशाही की तरह सरकार चलाई जा रही है.
तेजस्वी ने कहा, 'मुझे और मेरे परिवार को डराया-धमकाया जा रहा है. साजिश पर साजिश रची जा रही हैं. चाहे कोई मेरा गला काट दे या हाथ काट दे, लेकिन मेरे अंदर लालू प्रसाद का खून है. मैं डरने वाला नहीं हूं.'