scorecardresearch
 

नीतीश के 'मूर्ति चोर' प्रत्याशी को जनता ने सिखाया सबक: तेजस्वी यादव

तेजस्वी बोले कि अवसरवाद पर लालूवाद की जीत है. जो जेडीयू को इस बार वोट मिले हैं वो भी बीजेपी का ही वोट है, उनके उम्मीदवार ने सिर्फ 499 वोट ही ज्यादा कमाए हैं.

Advertisement
X
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (File)
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (File)

Advertisement

बिहार की जोकीहाट विधानसभा सीट पर राष्ट्रीय जनता दल ने काफी बड़ी जीत हासिल की है. यहां राजद उम्मीदवार शाहनवाज आलम ने करीब 40 हज़ार वोटों से जीत दर्ज की. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि नीतीश ने यहां ऐसे उम्मीदवार को उतारा जो मूर्ति चोरी करने का काम करता था, उनके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. 

तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को इस्तीफा देने को कहा है. उनका कहना है कि नीतीश कुमार ने जनता में अपना विश्वास खो दिया है. इसका सबूत है कि जनता दल यू का गढ़ रहा जोकिहाट का चुनाव तमाम धनबल लगाने के बावजूद वो हार गए.

तेजस्वी ने कहा, 'नीतीश के इस्तीफे के बाद हम सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते सरकार बनाने का दावा पेश करेंगें और बहुमत भी साबित करेंगे.' नीतीश कुमार के लिए महागठबंधन में अब कोई जगह नहीं है. पहले नीतीश कुमार कहते थे कि आरजेडी ने 80 सीटे उनके चेहरे पर जीती थी.

Advertisement

बिहार में हुए जोकिहाट उपचुनाव में आरजेडी की जीत से बेहद उत्साहित युवा आरजेडी नेता ने कहा कि यह अवसरवादिता पर लालूवाद की जीत है. तेजस्वी ने कहा कि जिस तरह जनादेश का अपमान करके नीतीश कुमार ने बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाई. लालू प्रसाद यादव को जेल भिजवाया और मुझे भी केन्द्रीय ऐजेन्सियों के जरिए फंसाने की कोशिश की गई वो सब जनता देख रही है.

तेजस्वी बोले कि आज बिहार की जनता अवसरवादियों को कड़ा जवाब दे रही है. जनता ने इन्हें सबक सिखाया है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने जो रामनवमी के दौरान जो 2 लाख तलवारें बंटवाने का काम किया आज जनता ने उन्हें वापस पुरस्कार दिया है.

तेजस्वी बोले कि अवसरवाद पर लालूवाद की जीत है. जो जेडीयू को इस बार वोट मिले हैं वो भी बीजेपी का ही वोट है, उनके उम्मीदवार ने सिर्फ 499 वोट ही ज्यादा कमाए हैं.

उन्होंने कहा कि आज विपक्ष पूरे देश में एकजुट हुआ है उससे 2019 में बीजेपी को कड़ी टक्कर मिलेगी. उन्होंने कहा कि देशहित, संविधान और आरक्षण बचाने के लिए सभी पार्टियां एक हुई हैं, इससे बीजेपी को सबक मिलेगा.

तेजस्वी ने कहा कि हम लगातार तीसरा उपचुनाव जीते हैं, महागठबंधन छोड़ने के बाद नीतीश कुमार लगातार हारे हैं. अररिया, जहानाबाद और जोकीहाट हमारी सीटें नहीं थी, फिर भी हमने इन्हें मात दी है. नीतीश को एक बार फिर अपनी सोई हुई अंतरात्मा को जगाना चाहिए और इस्तीफा दे देना चाहिए. हम सिर्फ MY समीकरण नहीं बल्कि सभी के समर्थन से जीते हैं. 

Advertisement

उन्होंने कहा कि ये लोग जिस तरह लालू जी और हमारे परिवार पर जिस तरह एजेंसियों की तरफ से दबाव बनाया जा रहा है, अब जनता बता रही है कि वह लालू जी के साथ है.

बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने पर तेजस्वी ने कहा कहा कि नीतीश कुमार बेवकूफ बनाने की बात कर रहे हैं. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलने वाला था तो नीतीश कुमार ने चतुराई से कैंसिल करा दिया. नीतीश झूठमूठ की भूमिका रच रहे हैं ताकि एक और एक न्यूज बनाई जाए.

Advertisement
Advertisement