बीजेपी के समर्थन से बिहार में सरकार बनाने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को पहली बार मीडिया से रूबरू हुए. इस दौरान उन्होंने महागठबंधन तोड़ने की वजहों से लेकर बीजेपी का समर्थन लेने का कारण बताया. इतना ही नहीं, उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2019 का सबसे मजबूत नेता करार दिया.
नीतीश कुमार ने मोदी की शान में कसीदे पढ़े तो उनके पुराने सहयोगी यानी पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने उन पर तंज कस डाला. तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर नीतीश कुमार के इस अंदाज की आलोचना की. तेजस्वी ने अपने ट्वीट में लिखा ''आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी जी को हार्दिक बधाई. भक्तों की संख्या में खुलकर आज एक और नतमस्तक परम शिष्य की एंट्री.''
आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी जी को हार्दिक बधाई।
भक्तों की संख्या में खुलकर आज एक और नतमस्तक परम शिष्य की एंट्री।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) July 31, 2017
यानी मोदी की तारीफ करने पर तेजस्वी ने नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. इसके आगे तेजस्वी ने नीतीश कुमार से भी सीधे सवाल किए. उन्होंने एक और ट्वीट में लिखा ''नीतीश जी ने विधानसभा में मेरे द्वारा पूछे गए अनेकों तार्किक सवालों का एक भी जवाब नहीं दिया. शायद जवाब है ही नहीं. सब वो ही घिसी-पिट्टी पुरानी बातें.''
दरअसल, मीडिया को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने कहा था कि कैबिनेट मीटिंग के बाद तेजस्वी यादव ने उनसे मुलाकात की थी. इस मुलाकात में तेजस्वी ने पूछा कि आप ही बता दें कि वो क्या सफाई दें. नीतीश ने कहा था कि लालू यादव ने भी इस मसले पर कोई स्पष्ट पक्ष नहीं रखा था. जिसके बाद सरकार चलाने की संभावना खत्म हो गई थी.