बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने जहरीली शराब कांड को लेकर बयान दिया है. पटना एयरपोर्ट पर तेजस्वी यादव ने कहा कि मामले में कार्रवाई हो रही है. कुछ दिन पहले ही इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए प्रशासनिक फेरबदल भी किया गया था. एसपी के ट्रांसफर किए गए थे.
उन्होंने कहा कि एक बात माननी पड़ेगी कि बिहार में ऑल ओवर अपराध घटा है. दूसरे राज्यों के मुकाबले अपराध में कमी आई है. इस दौरान उन्होंने उपेंद्र कुशवाहा के बयान पर प्रतिक्रिया भी दी.
कहा कि हमें कोई जानकारी नहीं है. कौन क्या बोलता है. यह जेडीयू का मामला अंदरूनी मसला है. इस पर JDU देखेगी कि क्या करना है. महागठबंधन को लालू जी और नीतीश जी ने बनाया है. इसे पार्टी नेतृत्व चलाएगा न कि कोई बयानवीर.
दरअसल, इन दिनों उपेंद्र कुशवाहा की BJP नेताओं के साथ नजदीकियों और बीजेपी में शामिल होने की अटकलें काफी तेज हैं. इसी कड़ी में बीते गुरुवार को जब उपेंद्र कुशवाहा दिल्ली के एम्स में रुटीन चेकअप के लिए भर्ती हुए, तो उनसे मुलाकात करने शुक्रवार को बिहार बीजेपी के 3 नेता पहुंचे थे. जिनमें 2 पूर्व विधायक संजय टाइगर और प्रेम रंजन पटेल शामिल थे.
इस मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं तो उपेंद्र कुशवाहा के भविष्य की राजनीति को लेकर चर्चा गर्म हो गई. अटकलें लगने लगीं कि नीतीश कुमार को छोड़ उपेंद्र कुशवाहा जल्द बीजेपी का दामन थाम सकते हैं. इन्हीं चर्चाओं के बीच रविवार शाम उपेंद्र कुशवाहा दिल्ली से पटना पहुंचे.
उनसे जब बीजेपी के नेताओं के साथ मुलाकात को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि बीजेपी नेताओं के साथ मेरी एक तस्वीर क्या आ गई, बात का बतंगड़ बना दिया गया. इसका क्या मतलब है? किसी का भी व्यक्तिगत संबंध किसी के साथ हो सकता है. अस्पताल में अगर कोई मिल रहा है, तो इसका राजनीतिक मतलब निकालने का क्या मतलब है?. हालांकि उपेंद्र कुशवाहा ने माना कि जनता दल यूनाइटेड कमजोर हो रही है और वह उससे मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं. कुशवाहा ने कहा कि जनता दल यूनाइटेड को तुरंत इलाज की जरूरत है.
(रिपोर्ट- शुभम)