स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (एसएससी) पेपर लीक मामले को लेकर पिछले कुछ दिनों से देशभर में बवाल मचा हुआ है. इस मामले पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए सवाल पूछा है कि क्या सीबीआई का इस्तेमाल विपक्षी दलों के खिलाफ ही किया जाएगा?
देश में विभिन्न स्थानों पर लगातार छात्रों के विरोध प्रदर्शन को लेकर तेजस्वी ने कहा कि चार करोड़ से भी ज्यादा युवा जो एसएससी की परीक्षा के लिए बैठे थे उन्होंने परीक्षा में धांधली का आरोप लगाया है. ऐसे हालात में आखिर केंद्र सरकार इस पूरे मामले पर सीबीआई जांच का आदेश क्यों नहीं देती है?
केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए तेजस्वी यादव ने ट्वीट करके कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार केवल नकारात्मक और विनाशकारी राजनीति करती है, लेकिन उसे एसएससी पेपर लीक मामले में सीबीआई जांच के आदेश देना चाहिए.
What harm has been done by 4 Crore youth appearing for SSC exams to ur negative & destructive politics that you can’t order a CBI probe in #SSCExamScam?
Why can’t you listen to their genuine grievances?
Whats holding you back?
Is CBI meant only to fix opposition leaders?
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) March 2, 2018
तेजस्वी ने केंद्र सरकार से पूछा कि आखिर वह क्यों नहीं छात्रों के जायज परेशानियों को सुन रही है? तेजस्वी ने कहा कि क्या केंद्र सरकार सीबीआई का इस्तेमाल विपक्षी दलों के खिलाफ ही करेगी ना कि ऐसी परीक्षाओं में धांधली की जांच के लिए ?
दरअसल, 22 फरवरी को ग्रेजुएट लेवल टियर 2 की परीक्षा हुई थी. जिसके पहले पार्ट में 17 फरवरी को दिल्ली के एक परीक्षा केंद्र पर परीक्षा कराया गया और इसी परीक्षा में पेपर लीक का आरोप लगाया जा रहा है. इस पूरे मामले की जांच के लिए आक्रोशित छात्र सीबीआई जांच की लगातार मांग कर रहे हैं.
पिछले दिनों SSC के दफ्तर के बाहर भी आक्रोशित छात्रों ने हंगामा और विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन करने वाले छात्र देश के विभिन्न राज्यों से जैसे राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र दिल्ली पहुंचे थे. शुक्रवार को जहां एक तरफ पूरा देश होली के जश्न में डूबा रहा तो वहीं दूसरी तरफ दिल्ली में देश भर के अलग-अलग हिस्सों से आए छात्रों ने काली होली मनाई.