scorecardresearch
 

क्या ललन के बयान से नाराज हैं तेजस्वी यादव? नीतीश कुमार के कार्यक्रम के कार्यक्रम में ढाई घंटे लेट पहुंचे, खाली कुर्सी पर लगने लगी अटकलें

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ढाई घंटे देर से पहुंचे. तेजस्वी यादव को किसान समागम में बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल होना था. तेजस्वी के लिए नीतीश के ठीक बगल में ही कुर्सी लगाई गई थी जो करीब ढाई घंटे तक खाली रही और इस दौरान नाराजगी की अटकलें भी लगाई जाने लगीं.

Advertisement
X
नीतीश कुमार के बगल में खाली रही तेजस्वी यादव की कुर्सी
नीतीश कुमार के बगल में खाली रही तेजस्वी यादव की कुर्सी

क्या बिहार के सत्ताधारी महागठबंधन में सबकुछ ठीक है? ये सवाल मंगलवार को अचानक चर्चा में आ गया. वजह थी सीएम नीतीश कुमार के कार्यक्रम में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का काफी देर तक नहीं पहुंचना. पटना के टाउन हॉल में आयोजित किसान समागम में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होना था.

Advertisement

इस कार्यक्रम में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव करीब ढाई घंटे की देरी से पहुंचे. कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बगल में तेजस्वी यादव के लिए कुर्सी लगाई गई थी लेकिन वह करीब ढाई घंटे तक खाली पड़ी रही. तेजस्वी यादव के कार्यक्रम में पहुंचने में जितनी देरी हुई, उतनी देर तक इसके सियासी मायने तलाशने और अटकल-कयासबाजियों का दौर चलता रहा.

अटकलें तो यहां तक लगाई जाने लगीं कि सत्ताधारी महागठबंधन में सबकुछ ठीक नहीं है. महागठबंधन के दो प्रमुख घटक दलों राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) और जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के बीच दूरी बढ़ रही है. दरअसल, बिहार की राजधानी पटना में मंगलवार को किसान समागम आयोजित हुआ.

इस समागम का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया. सीएम नीतीश को इस कार्यक्रम में किसानों से संवाद करना है. किसानों से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संवाद के लिए आयोजित इस कार्यक्रम में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को भी शामिल हुए लेकिन वे कार्यक्रम की शुरुआत के करीब ढाई घंटे बाद पहुंचे.

Advertisement

ललन के बयान से नाराज हैं तेजस्वी?

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम में पहुंचने से पहले ये तक कहा जाने लगा था कि वे सीएम से दूरी बना रहे हैं. सियासी गलियारों में तेजस्वी यादव के नाराज होने की चर्चा भी आम हो गई. ऐसी अटकलें लगाई जाने लगीं कि नीतीश सरकार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह के बयान से नाराज हैं.

गौरतलब है कि जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने एक दिन पहले ही ये कहा था कि हमने कब कह दिया कि तेजस्वी यादव अगले मुख्यमंत्री होंगे. ललन सिंह का ये बयान उस दिन आया जब उपेंद्र कुशवाहा ने पार्टी में सभी पदों से इस्तीफा देने और अपनी नई पार्टी बनाने का ऐलान किया.

तेजस्वी यादव अगले चुनाव में महागठबंधन की ओर से बिहार के मुख्यमंत्री पद का चेहरा होंगे, इस बात के संकेत पहले कई मौकों पर खुद नीतीश कुमार देते रहे हैं. इससे जेडीयू में नाराजगी बढ़ती जा रही थी. ललन सिंह के बयान के बाद तेजस्वी की नारजगी के कयास लगाए जा रहे थे.

 

Advertisement
Advertisement