सिंगापुर से बिहार की राजधानी पटना पहुंचते ही डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने पिता लालू प्रसाद यादव की सेहत को लेकर जानकारी दी. उन्होंने कहा कि लालू यादव की तबीयत अब ठीक है. उनकी नई किडनी अच्छे से काम कर रही है. बहन रोहिणी आचार्या भी रिकवर कर रही हैं. दरअसल, तेजस्वी यादव आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Yadav) के ऑपरेशन के दौरान उनके साथ सिंगापुर में थे.
मीडिया के सवालों के जवाब देकर तेजस्वी घर की तरफ रवाना हो गए. बता दें, तेजस्वी रविवार को ही सिंगापुर से पटना लौटे हैं. दरअसल, लालू प्रसाद यादव और उनकी बेटी रोहिणी आचार्य का सिंगापुर में 5 दिसंबर को सफल ऑपरेशन हुआ था. पहले रोहिणी का ऑपरेशन किया गया. इसके बाद लालू प्रसाद यादव का ऑपरेशन हुआ. तेजस्वी यादव ने सबसे पहले ट्वीट कर ये बड़ी जानकारी दी थी. उसके बाद बेटी रोहिणी आचार्या ने भी कर अपने और पिता के स्वास्थ्य की जानकारी समर्थकों से साझा की.
बेटी रोहिणी ने किया ट्वीट
किडनी ट्रांसप्लांट के बाद रोहिणी आचार्या ने ट्वीट किया, ''मैं अब अच्छा महसूस कर रहा हूं और पापा (लालू यादव) भी ठीक हैं. आप सबकी दुआओं के लिए शब्द नहीं है. आप सबकी प्रार्थना काम आयी है. दिल की गहराइयों में आप सबके प्रति ढ़ेर सारा प्यार और सम्मान है. आप सबकी दुआओं ने बहुत ताकत दी है. मेरे पास आप सबको धन्यवाद कहने के लिए शब्द नहीं है.''
मैं अभी अच्छा महसूस कर रही हूँ. पापा भी ठीक हैं. आप सबकी दुआओं के लिए शब्द नहीं है.
आप सबकी प्रार्थना काम आयी है. दिल की गहराइयों में आप सबके प्रति ढ़ेर सारा प्यार और सम्मान है.
आप सबकी दुआओं ने बहुत ताकत दी है. मेरे पास आप सबको धन्यवाद कहने के लिए शब्द नहीं है. pic.twitter.com/Ijk5rCOTnu— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) December 8, 2022
लालू ने समर्थकों के लिए बनाया वीडियो
वहीं, किडनी ट्रांसप्लांट होने के बाद लालू यादव ने भी अपने समर्थकों और प्रसंशकों के लिए 11 सेकेंड का वीडियो जारी किया था. ऑपरेशन के बाद पहली बार लालू यादव ने वीडियो जारी कर कहा था, ''आप सब लोगों ने दुआ किया, अच्छा फील कर रहे हैं हम, अच्छा फील कर रहे हैं.' ऑपरेशन सफल होने के बाद लालू यादव का यह पहला वीडियो था जिसमें वो बोलते हुए नजर आए.''
बीजेपी पर साधा निशाना
उधर दूसरी तरफ, पटना पहुंचे तेजस्वी यादव से मीडिया ने कुढ़नी चुनाव को लेकर भी सवाल किया. इस पर उन्होंने कहा कि चुनाव में हार-जीत लगी रहती है. इससे परेशान होने की बात नहीं है. आरजेडी लगातार 15 सालों से हारती रही है लेकिन अभी दो चुनावों में वो सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरकर आई. बीजेपी पर निशाना साधते हुए तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी हिमाचल की चुनाव हारी, कुढ़नी को छोड़कर सभी उपचुनाव बीजेपी हारी. यूपी सहित कई राज्यों में हुए उपचुनाव में बीजेपी हार गई. दिल्ली में हुए चुनाव में आम आदमी पार्टी ने जीत दर्ज की.
कुढ़नी उपचुनाव में बीजेपी जीती
उल्लेखनीय है कि बिहार की कुढ़नी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी को जीत मिली है. इस चुनाव में महागठबंधन की ओर से लड़ रहे जदयू के प्रत्याशी मनोज कुशवाहा को बीजेपी के केदार गुप्ता ने मात दी. लालू यादव की पार्टी आरजेडी ने कुढ़नी उपचुनाव में मिली हार का ठीकरा नीतीश कुमार के सिर फोड़ा है. कुढ़नी से RJD के पूर्व विधायक अनिल सहनी ने कहा कि ये हार महागठबंधन की नहीं है. ये हार नीतीश कुमार की है. ये चुनाव हम नीतीश कुमार की जिद की वजह से हारे.
(पटना से सुजीत गुप्ता की रिपोर्ट)