scorecardresearch
 

लालू का इलाज कराने सिंगापुर जाएंगे तेजस्वी यादव, 5 दिसंबर को होना है किडनी ट्रांसप्लांट

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि वो अपने पिता के साथ रहने के लिए सिंगापुर जाएंगे. बिहार के कुरहनी में 5 दिसंबर को उपचुनाव होने हैं. इसी दौरान एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 5 दिसंबर को जब उनके पिता का ऑपरेशन होगा तो उससे पहले वह 3 दिसंबर को सिंगापुर जाएंगे.

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो

राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के खराब स्वास्थ्य के बीच 5 दिसंबर को सिंगापुर में उनका किडनी प्रत्यारोपण (Kidney Transplant) होगा. बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा है कि उनके पिता और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद का 5 दिसंबर को सिंगापुर में किडनी प्रत्यारोपण ऑपरेशन होगा.

Advertisement

तेजस्वी ने कुरहनी में 5 दिसंबर को होने वाले उपचुनाव में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि 5 दिसंबर को जब उनके पिता का ऑपरेशन होगा तो उससे पहले वह 3 दिसंबर को सिंगापुर जाएंगे ताकि पिता के ऑपरेशन के दौरान वह मौजूद रह सकें.

3 दिसंबर को सिंगापुर जाएंगे तेजस्वी यादव

उन्होंने कहा, 'मेरे पिता का गुर्दा प्रत्यारोपण ऑपरेशन 5 दिसंबर को होगा. मेरी बड़ी बहन रोहिणी अपने पिता को अपनी किडनी दान कर रही है. मैं 3 दिसंबर को सिंगापुर जाऊंगा.'

रोजगार के मुद्दे पर बोले तेजस्वी यादव

चुनावी रैली को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने एक बार फिर दोहराया कि उनकी सरकार 20 लाख सरकारी नौकरी देने और बिहार के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा करने के वादे को पूरा करेगी. उन्होंने घोषणा की कि उनके नेतृत्व वाले स्वास्थ्य विभाग में जल्द ही 1.5 लाख से ज्यादा सरकारी रिक्तियां भरी जाएंगी.

Advertisement

तेजस्वी ने दिया नौकरियों का भरोसा

तेजस्वी ने कहा, 'पिछले चुनावों में मैंने 10 लाख सरकारी नौकरियों का वादा किया था और नीतीश कुमार ने आगे कहा था कि 20 लाख सरकारी नौकरियां और रोजगार के अवसर पैदा होंगे. स्वास्थ्य विभाग में 1,50000 नौकरियां जल्द ही दी जाएंगी.'

ओवैसी पर साधा निशाना

तेजस्वी ने AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर कुरहनी उपचुनावों में उम्मीदवार खड़ा करने के लिए जमकर निशाना साधा और उन्हें भाजपा की बी टीम होने का आरोप लगाया. तेजस्वी ने कहा, 'वह (असदुद्दीन ओवैसी) हैदराबाद और तेलंगाना में चुनाव क्यों नहीं लड़ते? वह बिहार में चुनाव क्यों लड़ रहे हैं? मैं कुरहनी के मतदाताओं से विभाजित नहीं होने की अपील करता हूं.'

BJP ने ओवैसी को बताया जिन्ना की B टीम

इसके अलावा केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने ओवैसी पर तेजस्वी के आरोप पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे खारिज कर दिया और कहा कि ओवैसी केवल जिन्ना की B टीम हैं.

Advertisement
Advertisement