पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में एनडीए की संकल्प रैली को देखते हुए राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है और उनसे सवाल किया है कि मुजफ्फरपुर बालिका गृह जैसा जघन्य कांड होने के बावजूद भी वह किस मुंह से आखिर बिहार की धरती पर आ रहे हैं. तेजस्वी ने एक ट्वीट कर प्रधानमंत्री पर निशाना साधा और कहा कि मुजफ्फरपुर बालिका कांड में जहां पर 34 लड़कियों के साथ बलात्कार हुआ उन्होंने अब तक अपनी चुप्पी नहीं तोड़ी है. तेजस्वी ने आरोप लगाया कि इस कांड में बिहार सरकार में बीजेपी कोटे का एक मंत्री भी संलिप्त है साथ ही इस पूरे मामले की जांच कर रही सीबीआई की आंच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तक भी पहुंचने वाली है.
नरेंद्र मोदी जी किस मुंह से बिहार आ रहे है?सत्ता संरक्षित 34 बच्चियों के साथ हुए विश्व के सबसे जघन्य बालिका गृह जनबलात्कार कांड में अबतक प्रधानमंत्री जी ने अपना मुंह नहीं खोला है. BJP का एक मंत्री बच्चियों के साथ हुए बलात्कार में संलिप्त है. मुख्यमंत्री पर CBI जांच अग्रेसित हुई है.
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) March 3, 2019
बिहार के लिए 165000 करोड़ का जो विशेष पैकेज की घोषणा की थी उसका लेखा-जोखा कब देंगे
तेजस्वी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जब पटना की धरती पर रैली को संबोधित करेंगे तो बिहार की जनता उनसे 2014 -15 में किए गए वादों का हिसाब मांगेगी. तेजस्वी ने कहा कि बिहार में 14 साल से एनडीए की सरकार होने के बावजूद भी यहां पर रामराज्य स्थापित नहीं हुआ है और अपराध, बलात्कार तथा भ्रष्टाचार चरम पर है. प्रधानमंत्री पर तंज कसते हुए तेजस्वी ने सवाल पूछा कि 2015 विधानसभा चुनाव में जो उन्होंने बिहार के लिए 165000 करोड़ का जो विशेष पैकेज की घोषणा की थी उसका लेखा-जोखा वह बिहार की जनता को देंगे ?
मोदी जी बिहार की पावन धरा पर बिहारवासी आप द्वारा 2014-15 में किए गए वादों और घोषणाओं का हिसाब मांग रहे हैं. केंद्र और राज्य में आपकी सरकार है. बिहार में 14 वर्षों से आपकी सरकार है लेकिन अभी भी रामराज्य नहीं है. अपराध, बलात्कार व भ्रष्टाचार चरम पर है. मंत्री बलात्कार में लिप्त है.
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) March 3, 2019
झूठ, फरेब और इवेंट मैनेजमेंट पर टिकी है मोदी सरकार: तेजस्वी
तेजस्वी ने कहा कि प्रधानमंत्री की पूरी राजनीति झूठ, फरेब और इवेंट मैनेजमेंट पर टिकी है और इसीलिए जमीनी परिणाम की उम्मीद करना उनसे बेमानी होगी. तेजस्वी ने सवाल पूछा कि अगर प्रधानमंत्री मोदी भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई को लेकर ईमानदार हैं तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ अब तक सृजन और अन्य घोटालों की सीबीआई जांच तेज क्यों नहीं हुई है ? तेजस्वी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी भ्रष्टाचारियों के सबसे बड़े संरक्षक हैं.
.मोदी जी, बिहार में शहीदों की चिता ठंडी भी नहीं हुई. एक शहीद का पार्थिव शरीर भी बिहार नहीं आया है और आप अपनी निम्नस्तरीय राजनीति चमकाने बिहार की महान धरती पर आए हैं.
बिहारी बहुत जागरूक हैं वो आपकी लफ़्फ़ाज़ी और जुमलेबाज़ी में फंसने वाले नहीं है.आपके पूर्व के वादों का क्या हुआ?
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) March 3, 2019
तेजस्वी ने ट्वीट कर कहा मोदी जी, शहीदों की चिता ठंडी भी नहीं हुई और एक शहीद का पार्थिव शरीर तो अभी तक बिहार नहीं आया है. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी निम्नस्तरीय राजनीति चमकाने बिहार की महान धरती पर आए हैं. बिहार की जनता बहुत जागरूक है वो आपकी लफ़्फ़ाज़ी और जुमलेबाज़ी में फंसने वाली नहीं है.आपके पहले के किये वादों का क्या हुआ.