scorecardresearch
 

तेजस्वी का नीतीश पर तंज, लालू पर देते थे प्रवचन अब खुद रहेंगे Z+ सुरक्षा में

पिछले साल नवंबर के महीने में केंद्र सरकार ने लालू को दी गई जेड प्लस सुरक्षा घटाकर उन्हें जेड श्रेणी की सुरक्षा उपलब्ध कराई थी. उस वक्त नीतीश कुमार ने ट्वीट कर लालू के ज्यादा सुरक्षा के घेरे में रहने को लेकर तंज कसा था और कहा था कि वह लोगों पर रौब झाड़ने के लिए ज्यादा सुरक्षा के घेरे में रहते हैं.

Advertisement
X
तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव

Advertisement

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जेड प्लस सुरक्षा मुहैया कराए जाने को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि 2 महीने पहले तक नीतीश कुमार उनके पिता और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद की जेड प्लस सुरक्षा को लेकर प्रवचन दे रहे थे, लेकिन अब वह खुद जेड प्लस सुरक्षा के घेरे में रहेंगे.

गौरतलब है कि पिछले साल नवंबर के महीने में केंद्र सरकार ने लालू को दी गई जेड प्लस सुरक्षा घटाकर उन्हें जेड श्रेणी की सुरक्षा उपलब्ध कराई थी. उस वक्त नीतीश कुमार ने ट्वीट कर लालू के ज्यादा सुरक्षा के घेरे में रहने को लेकर तंज कसा था और कहा था कि वह लोगों पर रौब झाड़ने के लिए ज्यादा सुरक्षा के घेरे में रहते हैं.

Advertisement

शनिवार को नीतीश पर तंज कसते हुए तेजस्वी ने कहा चंद दिनों पहले तक सुरक्षा पर चार लोक तक का प्रवचन देने वाले परम राजनीतिक संत और सुरक्षा प्रवर्तक को बताना चाहिए कि अब जेड प्लस सुरक्षा लेकर वह किस अनुभूतिवाद की प्राप्ति चाह रहे हैं?

तेजस्वी ने इस बात को लेकर हैरानी जताई कि अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा प्रवर्तक (नीतीश) 28 नवंबर को पूरे देश को लालू की सुरक्षा पर परम ज्ञान दे रहे थे और जबकि उन्होंने गठबंधन टूटने के 5 दिन बाद यानी 1 अगस्त को ही नरेंद्र मोदी सरकार को जेड प्लस सुरक्षा मुहैया कराने का आवेदन दे दिया था. तेजस्वी ने कहा कि नीतीश की अजब-गजब पलटी मार चारित्रिक विशेषज्ञता पर शोध होना चाहिए.

तेजस्वी ने आगे मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि बिहार सरकार की जेड प्लस सुरक्षा और SSG के 350 जवान, 20 ब्रांड न्यू एसयूवी गाड़ियों के बावजूद केंद्र से जेड प्लस सुरक्षा की मांग करना, खुद के लिए दिल्ली में बिहार भवन और बिहार निवास के अलावा एक अलग से आवास लेना अति सरल, वैरागी, विमुक्त, एकाकी और अति साहसी व्यक्तित्व का परिचायक है.

Advertisement
Advertisement