बिहार में तेजी से बढ़ती महंगाई को लेकर एक बार फिर से नेता प्रतिपक्ष और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर करारा हमला बोला है. तेजस्वी ने नीतीश कुमार के उम्र पर तंज कसते हुए कहा कि नीतीश कुमार केवल सत्ता में बैठकर अपनी उम्र काट रहे हैं जबकि बीजेपी जो नीतीश कुमार को समर्थन दे रही है वह उनकी पालकी ढो रही है.
तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया कि बिहार में महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है. डबल इंजन सरकार के कारण हर क्षेत्र में ट्रबल ही ट्रबल है. मुख्यमंत्री बस अपनी उम्र काट रहे हैं तथा मजबूर भाजपा उनकी पालकी ढो रही है. बेरोजगारी के मुद्दे पर भी नीतीश और केंद्र सरकार पर तेजस्वी ने साधा निशानातेजस्वी ने बिहार में फैली बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर भी स्थिति सरकार पर हमला बोला. तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी और जनता दल यूनाइटेड की एनडीए सरकार को बताना चाहिए कि 2020 विधानसभा चुनाव के समय उन लोगों ने जो 19 लाख रोजगार देने का वादा किया था उसका आखिरकार क्या हुआ?
तेजस्वी ने ट्वीट किया कि बेगैरत लोगों को बताना चाहिए कि बिहारी युवाओं की 19 लाख नौकरियां कहां है? वहीं दूसरी तरफ बिहार में तेजी से बढ़ते अपराध के ग्राफ को लेकर भी तेजस्वी ने सरकार पर हमला बोला और कहा कि बिहार में हर जगह अपराध हो रहे हैं और हर 4 घंटे में बलात्कार और हर 5 घंटे में किसी की हत्या होती है.बिहार सरकार नागपुर से चलता है मुख्यमंत्री नागपुर के इशारे से चलते है : तेजस्वी
समस्तीपुर में तेजस्वी यादव बिहार के मुख्यमंत्री मंत्री नीतीश कुमार को रिमोट से चलने वाले सीएम कहते हुए कहा कि बिहार सरकार नागपुर से चलता है और मुख्यमंत्री नागपुर के इशारे पर चलते हैं. योगी मॉडल बिहार में लागू करने के सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा कि यहां सर्कस मॉडल की तरह सरकार में सब चल रहा है. शराबबंदी कानून में बार-बार बदलाव करना यह दर्शाता है कि ये कानून पूरी तरह से फ्लॉप है. इससे सरकार के राजस्व में पांच हजार करोड़ का नुकसान हो रहा है.
चिराग पासवान के घर को खाली करवाने के सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा की स्वर्गीय रामविलास पासवान अंतिम सांस तक भाजपा के साथ रहे, चिराग मोदी के हनुमान बनकर घूम रहे थे. उनके बंगले की बात तो छोड़िए... बीजेपी ने उनके अपने घर में फूट डालकर ऐसा तोड़ा कि अब बंगला चिन्ह ही छीना गया है. घर खाली कराने को लेकर जो हुआ, वैसा नहीं होना चाहिए था. तेजस्वी यादव बिहार में 24 सीटों पर हो रहे विधानपरिषद निकाय चुनाव को लेकर तेजस्वी यादव प्रचार अभियान चला रहे हैं. इस क्रम में राजद समर्थित उम्मीदवार रोमा भारती के पक्ष में प्रेस को संबोधित करने पहुंचे थे.
बिहार में पूरी तरह से राक्षस राज आ गया है
पूर्व उपमुख्यमंत्री ने बिहार सरकार पर हमला करते हुए कहा कि बिहार में पूरी तरह से राक्षस राज आ गया है.अब कही भी किसी को मार दिया जा रहा है. पुलिस के हाथ में अब कुछ नहीं रह गया है. पूरे पुलिस महकमे को दारू (शराब) पकड़ने में लगा दिया गया है तो हश्र क्या होगा. तेजस्वी ने कहा कि नीति आयोग के रिपोर्ट में फिसड्डी राज्य कहे जाने पर सीएम कहते हैं कि विशेष राज्य का दर्जा चाहिए और उपमुख्यमंत्री कहते हैं कि हमें विशेष राज्य के दर्जे की जरूरत नहीं है. बीजेपी के विधायक ज्ञानू जी बीजेपी के मंत्री पर आरोप लगाते हैं कि करोड़ों रुपए ट्रांसफर-पोस्टिंग में ले रहे है. यहां पता ही नहीं चल रहा है कि किसकी सरकार है, कौन किसको कोस रहा है. तेजस्वी ने कहा कि मुकेश सहनी को मैंने पहले ही कहा था कि आप रिचार्ज कूपन हैं. रिचार्ज हो पाएगा कि नहीं इसकी गारंटी नहीं है. छोड़ कर तो वही गए थे. हम भगाए नहीं थे.
तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में मध्यावती चुनाव के हालात बने या न बने लेकिन जनता बहुत परेशान है. जनता ही नहीं सरकारी कर्मचारी के साथ-साथ सब लोग मौजूदा सरकार से परेशान है. तेजस्वी ने कहा कि चुनाव जब भी होगा जनता क्लीन स्वीप कर राजद को चुनने का काम करेगी. कांग्रेस से गठबंधन के सवाल पर तेजस्वी ने कहा कि दिल्ली में बड़ी पार्टी है तो हमलोगों वहां करते हैं, यहां हमलोग बड़ी पार्टी है तो उनको हमलोगों को समर्थन करना चाहिए.
महंगाई तो महबूबा है भाजपा की
तेजस्वी यादव ने कहा कि महंगाई तो भाजपा की महबूबा है, जो पहले डायन हुआ करती थी. पेट्रोल-डीजल का दाम 100 रुपए के ऊपर चला गया, सिलेंडर हजार के ऊपर चला गया है. तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी 2014 में नारा लेकर निकली थी कि 'बहुत हुई महंगाई की मार अबकी बार मोदी सरकार'.
ये भी पढ़ें